वेलफेयर डिपार्टमेंट का कार्य देने से महिला एवं बाल विकास विभाग के मुख्य उदेश्य होंगे प्रभावित*

मेरा सभी पंचायत के मतदाताओं/भाइयों/बहनों/माताओं व बुजुर्गों को सादर नमस्कार, आप सभी के सहयोग और आश्वासन से मुझे लाना बाका पंचयात के उपप्रधान पद के लिए प्रत्याशी बनने का अवसर प्रदान हुआ है । इस चुनाव में जो भी मेरे सामने दूसरा प्रत्याशी होंगे वे मेरा ही कोई भाई/बहन/रिश्तेदार होगा, ओर इसी विचार से चुनाव लड़ेगा कि इस पंचायत का विकास हो। हर कोई व्यक्ति अपने मौलिक अधिकारों से ही चुनाव लड़ता है और सरकार द्वारा पारित बजट के अनुसार अपना घोषणा पत्र तैयार करता है। जहां तक मुझे जानकारी है, की पंचायती राज व्यवस्था ही गांव के विकास की पहली सीडी है।
हर किसी को इसमे भागीदारी सुनिश्चित करके एक योग्य उम्मीदवार का चयन करें । मै ये नही कहता कि पंचयात के प्रधान या उपप्रधान पद के लिए कोई ज़्यादा पढ़ा हुआ व्यक्ति या ज़्यादा युवा ही अच्छा विकास कर सकता है और न ही में ये दावा करता हूँ कि सभी उम्मीदवारों में योग्य उम्मीदवार हूँ।
परन्तु में आपको 100 फीसदी ये विश्वास दिला सकता हूँ कि में हमेशा ही अपने गांव के सभी बजुर्गों युवा वर्ग के विचारों के साथ सामंजस्य बिठा कर हर वर्ग के लोगों के लिए बिना किसी भेदभाव से कार्य करूंगा मेरी प्राथमिकता में मेरी पंचायत का हर वार्ड होगा,और वार्ड का हर कार्य वार्ड के लोगों के सहयोग से किया जाएगा।
जैसा कि आप सभी जानते ही है कि मेरी जिंदगी एक खुली किताब है मैने अपना पूरा जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित कर रखा है पिछले लगातार 15 वर्षों से समाज सेवा के कार्य मे लगा हुआ हूँ ।
पंचायत चुनाव लड़ने से पहले भी में लगातार मजदूर, किसान ,छात्र महिलाओं और दबे कुचले वर्ग के लिए संघर्ष करता रहा हूँ । मेरी जनता के बीच मे भागेदारी मात्र चुनाव के समय मे ही नही रहती बल्कि में अपने विद्यार्थी काल से ही समाज के हर वर्ग के लिए कार्य करता रहा हूँ।
मेरे जीवन की प्राथमिकता हमेशा से ही गरीब वर्ग के लोगो में लिये रही है
में आप सभी को ये आश्वासन दिलाता हूँ की चुनाव लड़ने से पूर्व भी हमने गांव के मिस्त्री मजदूर वर्ग को कई योजनाएं और उससे जुड़े लाभ दिलाये है । हमने बिना किसी भेदभाव बिना किसी लालच से अपने चुनावी प्रतिद्वंदियों की भी पहले संगठन के माध्यम से हर सम्भव मदद की है और भविष्य में भी हम उनकी मदद के लिए तैयार रहेंगे।मेरी प्रथमिकता में हमेशा ही निम्नलिखित कार्य रहे है जिसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे है:--
1.मनरेगा के कार्यो मे पारदर्शिता लाई जाएगी !
2.पुरी पंचायत के अन्दर सार्वजनिक कार्यो को प्राथमिकता के आधार करवाया जाएगा !
3.प्रत्येक मनरेगा वर्कर जॉब कार्ड धारक को 100 दिन का रोजगार प्राथमिकता के आधार पर दिया जाएगा!
4.पंचायत के अन्दर मनरेगा के अलावा सभी मदो के तहत हो रहे विकास कार्यो मे सार्वजनिक कार्यो को प्राथमिकता दी जाएगी!
5.प्रत्येक मनरेगा वर्कर को जो 100दिन का सालाना रोजगार पुरा करेगा हिमाचल प्रदेश भवन एवं निर्माण बोर्ड के माध्यम से दो बच्चो को छात्रवृति दिलवाई जाएगी
6 विधवा पेंशन , बुढापा पेंशन , दिव्यांगों के लिए योजना मेरी प्राथमिकता में होगी.
7 पंचायतीराज व कृषि विभाग के माध्यम से आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए खेती को रोज़गार से जोडने का प्रयास किया जाएगा।
8 OPS के समर्थन में पंचायत से प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार को भेजना।
9 अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं ग्राम वासियो को मिल सके उसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलवाने और मौजूदा व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रयास करना ।
10. गांव का हर बच्चा अच्छी शिक्षा ले सके उसके लिए स्कूल में खाली पडे शिक्षको के पदों को भरवाने के लिए सरकार पर दबाव बनाना।
अतः आप सभी से विनती है कि आने वाली 19 जनवरी को आप मेरे चुनाव चिन्ह के सामने लेटर बॉक्स पर मोहर लगा कर मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान कर विजयी बनाये।
धन्यवाद
आशीष कुमार
7918777397
Comments
Post a Comment