Posts

Showing posts from March, 2022

वेलफेयर डिपार्टमेंट का कार्य देने से महिला एवं बाल विकास विभाग के मुख्य उदेश्य होंगे प्रभावित*

Image
*वेलफेयर डिपार्टमेंट का कार्य देने से महिला एवं बाल विकास विभाग के मुख्य उदेश्य होंगे प्रभावित*   *जब काम ही आंगनवाड़ी वर्कर ने करना है तहसील कल्याण अधिकारी के पद  का नहीं है कोई औचित्य* *आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के हितों का हो संरक्षण* *Press note:----* आंगनवाड़ी वर्करज एवं हेल्परज यूनियन संबंधित सीटू की राज्य अध्यक्ष नीलम जसवाल और वीना शर्मा ने जारी एक प्रेस ब्यान में कहा की महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर वेलफेयर विभाग का काम थोपने का निर्णय अत्यधिक चिंताजनक है।  कार्यकर्ताओं से अतिरिक्त काम करवाना न केवल अन्यायपूर्ण है, बल्कि इससे बाल विकास विभाग के कार्यों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। वीना  शर्मा , नीलम जसवाल  ने बताया की  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मुख्य कार्य बच्चों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण की देखभाल करना है, न कि वेलफेयर विभाग के कार्यों को संभालना। यदि वेलफेयर विभाग का कार्य भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने ही करना है  तो तहसील कल्याण अधिकारी के पद  का क्या औचित्य और वेलफेयर डिपार्टमेंट का क्या कार्य रह जाता...

14अप्रैल को अम्बेडकर जयंती पर नाहन में होगा जिला स्तरीय सेमिनार

Image
*प्रदेश के हर ज़िला मुख्यालय और अधिनस्थ कार्यालयों में लगे बाबा साहब की प्रतिमा और संविधान की प्रस्तावना ------------------------------------ *14 अप्रैल को नाहन में होगा अम्बेडकर जयंती पर सेमिनार* -------------------------------------- *22 फरवरी  को दिए ज्ञापन में की गई  मांगों पर जिला प्रशासन ने नही दिया ध्यान* *जनमंच में उठाएंगे शामलात भूमि के मुद्दे*।:----- ------------------------------------- नाहन 27 मार्च को  दलित शोषण मुक्ति मंच जिला सिरमौर की बैठक सतपाल मान की अध्यक्षता में कई गई   बैठक को संबोधित करए हुए दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला संयोजक आशीष कुमार ने कहा  कि दलित शोषण मुक्ति मंच  ने 22 फरवरी  को जिला में  विरोध प्रदर्शन किया था , जिसमे कुछ मांगे ऐसी थी जिसको स्थानीय प्रशासन  ने नजरअंदाज किया , 22 फरवरी को जिलाधीश महोदय को मांग पत्र सौंपते हुए मंच के पदाधिकारियों ने इससे पहले भी कई मर्तबा जिला धीश कार्यालय में संविधान की प्रस्तवना   और बाबा साहब की प्रतिमा लगवाने की मांग की थी , परन्तु प्रशासन ने कभी भी इस संदर्ब मे प...

पच्छाद किसान सभा जोड़ेगी पांच हजार नए सदस्य:

Image
राजगड , पच्छाद में किसान सभा के पदाधिकारियों ने पच्छाद खण्ड के अध्यक्ष हिमाचल किसान सभा के बाबू राम शास्त्री और सीटू जिला कोशाध्यक्ष आशीष कुमार और नौजवान सभा के जिला कमेटी सदस्य अरुण कश्यप  ने पिछले 4 दिनों से पच्छाद क्षेत्र का दौरा किया  जिसकी जानकारी देते हुए बाबू राम शास्त्री जी ने बताया कि किसान सभा के विस्तार  व के लिए सदस्यता अभियान आरंभ किया जा रहा है  जिसमे  प्रथम चरण में  राजगड खण्ड पझौता, कुडू लवाना, देवठी मझगांव,माहल बखोग,टाली भूजल खण्ड राजगढ ,  नैना टिककर, प्रेमनगर, दरोठि  पंचायत खण्ड सरांह,  एरिया में  में पांच हजार नए सदस्यों को किसान सभा में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है । यह बात  किसान सभा के  खण्ड पच्छाद  किसान सभा के अध्यक्ष बाबुराम शास्त्री जी  राजगड और पच्छाद  के पंचायतों के दौरान की गई बैठकों में दी  बाबू राम शास्त्री  ने बताया कि राजगड, पच्छाद  क्या जिला सिरमौर  में तीन प्रमुख फसलों टमाटर, लसुहन और अदरक की सर्वाधिक पैदावार होती है परंतु सरकार द्वारा सिरमौर के किसानों क...

80 हजार किसानों को बनाएंगे किसान सभा का सदस्य:-- डॉ कुलदीप सिंह तंवर

Image
  किसान सभा प्रदेश में बनाएगी ‘‘फसल आधारित संगठन’’ राज्याध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह तंवर की अध्यक्षता में हिमाचल किसान सभा की राज्य कमेटी की विस्तारित बैठक शिमला में आयोजित की गई। बैठक में छः जिलों से 35 सदस्यो ंने हिस्सा लिया। बैठक में महत्वपूर्ण संगठनात्मक निर्णय लिये गए। 9-10 जुलाई को सोलन में हिमाचल किसान सभा अपना 16वां राज्य सम्मेलन आयोजित करेगी जिसमें प्रदेशभर से लगभग 300 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही अप्रैल माह में सदस्यता करते हुए प्राथमिक इकाई एवं पंचायत कमेटियों के सम्मेलन, 20 मई तक खण्ड कमेटियों के तथा 15 जून तक जिला सम्मेलन किए जाएंगे। किसान सभा ने इस वर्ष प्रदेश में 80000 किसानों को सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इन सम्मेलनों को सफल बनाने के लिए मार्च माह में जिलों में बैठकें की जाएंगी तथा स्थानीय मुददों पर किसानों को संगठित कते हुए संघर्ष किऐ जाएंगे। प्रदेश में मुयख्तः से पंाच मुददों (जमीन, अनाज, सेब, दूध तथा टमाटर एवं अन्य सब्जियों) पर ‘‘फसल आधारित संगठन’’ बनाए जाएंगे जिन्हें हिमाचल किसान सभा के साथ सम्बद्ध किया जाएगा। दूध के मुददे पर शुरूआत करते हुए ‘दुग्...

सीटू के बैनर तले आउटसोर्स यूनियन ने किया विधानसभा का घेराव

Image
 हिमाचल प्रदेश आउटसोर्स कर्मचारी यूनियन सम्बन्धित सीटू के बैनर तले प्रदेश के सैंकड़ों मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर विधानसभा घेराव किया। इसके बाद यूनियन प्रतिनिधियों ने  मुख्यमंत्री को मांग-पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि आउटसोर्स कर्मियों के लिए शीघ्र ही नीति बनाने का रास्ता साफ होगा। आउटसोर्स कर्मियों की रैली बारह बजे पंचायत भवन शिमला से शुरू हुई व 103 से होते हुए विधानसभा के बाहर पहुंची। यहां पर प्रदर्शनकारी उग्र हो गए व सरकार से आउटसोर्स कर्मियों के लिए नीति बनाने व उन्हें रेगुलर करने,26 हज़ार रुपये वेतन देने व सुप्रीम कोर्ट के समान काम के समान वेतन के निर्णय को लागू करने की मांग करने लगे। उग्र प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन ने तुरंत हस्तक्षेप किया व मुख्यमंत्री से प्रदर्शनकारियों को बातचीत का न्यौता दिया।  इस दौरान प्रदर्शनकारी धरने पर डटे रहे। प्रदर्शन को सीटू राष्ट्रीय सचिव डॉ कश्मीर ठाकुर,प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा,महासचिव प्रेम गौतम,यूनियन अध्यक्ष वीरेंद्र लाल,महासचिव दलीप सिंह,जगत राम,बिहारी सेवगी,कुलदीप डोगरा,अजय दुलटा,भूप सिंह,बालक राम,विनोद बि...

शिमला जिला के रामपुर के विभिन्न क्षेत्रों में सीटू ने मनाया महिला दिवस

Image
 

सरकार की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।:---जय राम ठाकुर

Image
 शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला मंडी के धर्मपुर स्थित चोलथरा में आदर्शनी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित महिला स्वाभिमान दिवस कार्यक्रम की शिमला से वर्चुअल माध्यम से अध्यक्षता की। इस अवसर पर महिला दिवस की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दिवस महिलाओं के सम्मान और समृद्धि के प्रति अपने संकल्प को दोहराने का भी एक मौका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है और विभिन्न योजनाओं में महिलाओं को प्राथमिकता दी गई है। महिलाओं में उद्यमिता की भावना का पोषण करने से उनके आर्थिक सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त हो, इस ध्येय की ओर निरंतर आगे बढ़ने में प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 32000 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है, जिनमें लगभग 2 लाख 50 हजार से अधिक महिलाएं जुड़ी हैं। वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में महिलाओं की सहायता के लिए मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना की घोषणा की गई है। इसके त...

जातिय विभाजन पैदा कर समाजिक एकता को तोड़ने वाली ताकतों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के नाहन में दलित शोषण मुक्ति मंच की महारैली*

Image
दलित शोषण मुक्ति मंच हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में  22 फरवरी को महारैली का आयोजन किया गया , जैसा कि जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश में दलित पर अत्याचार का केंद्र बना हुआ है , इस माह के दौरान जिला सिरमौर में ही दकेवभूमि क्षत्रिय संगठन के नेता को भी दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला  सिरमौर की कमेटी के दबाव के चलते नाहन से गिरफ्तार कर लिया गया था जिससे जिला सिरमौर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी , क्योंकि क्षत्रिय संगठन के अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद  जब लगातार दलित संगठनों और लोगों को टारगेट किया जा रहा था , इस समय दलित वर्ग के लोगों में विश्वास और उत्साह पैदा करने और सभी जातियों में बिखरे लोगो को एकत्रित करने के लिए 12 फरवरी की आपात बैठक  में विधानसभा सत्र को मध्यनजर रखते हुए जिला सिरमौर कमेटी ने एक विशाल रैली करने का निर्णय लिया , बैठक के बाद लगातार दलित वर्ग में ये संदेश साफ था कि दलित वर्ग की एकता को स्थापित करने के लिए इससे सुनहरा अवसर नही हो सकता , मात्र 10दिनोंकी तैयारियों के बावजूद 22 फरवरी के दिन  गाड़ियों और बसों  में जिला सिरमौर  के कोने कोने से लोग...

9 मार्च विधानसभा घेराव के लिए सीटू ने बनाई रणनीति

Image
हिमाचल प्रदेश आउटसोर्स कर्मचारी यूनियन सम्बन्धित सीटू के बैनर तले प्रदेश के सैंकड़ों मजदूर अपनी मांगों को लेकर 9 मार्च को विधानसभा घेराव करेंगे व मुख्यमंत्री को मांग-पत्र सौंपेंगे। प्रदर्शन की तैयारी के लिए यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक सीटू राज्य कार्यालय शिमला में सम्पन्न हुई। बैठक में सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा,जिलाध्यक्ष कुलदीप डोगरा,यूनियन प्रदेशाध्यक्ष विरेन्द्र लाल,महासचिव दलीप सिंह,रमाकांत मिश्रा,बालक राम,हिमी देवी,रंजीव कुठियाला,सीता राम,हनी बैंस,अमित कुमार,उर्मिला देवी,विनोद कुमार,रीना देवी,राजकुमार,शालू देवी,विद्या गाज़टा,केशव,राकेश,विक्रम,संजू,संजय सामटा,सुरेंद्र,श्याम लाल,जितेंद्र,गोपी चंद आदि शामिल रहे। सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा,जिलाध्यक्ष कुलदीप डोगरा,यूनियन प्रदेशाध्यक्ष विरेन्द्र लाल व महासचिव दलीप सिंह ने प्रदेश सरकार से आउटसोर्स कर्मियों की मांगों को तुरन्त पूर्ण करने की मांग की है। उन्होंने आउटसोर्स कर्मियों के लिए नीति बनाने व उन्हें नियमित कर्मचारी घोषित करने की मांग की है। उन्होंने आउटसोर्स कर्मियों के लिए प्रतिमाह साढ़े दस हज़ार रुपये वेतन की घोषणा क...

12 मार्च को आंगनवाड़ी वर्करज एवम हेल्पेर्ज यूनियन का जिला सम्मेलन:----- वीना शर्मा

Image
  आंगनवाड़ी हेल्पेर्ज एवम वर्करज हेल्पेर्ज यूनियन की जिला महासचिव वीना शर्मा एवम अध्यक्ष नीलम भारद्वाज और जिला उपाध्यक्ष किरण भण्डारी ने जारी एक प्रेस बयान में बताया कि 12 मार्च को नाहन में आंगनवाड़ी वर्करज एवम हेल्पेर्ज यूनियन संबंधित सीटू का जिला सम्मेलन नाहन में होगा।

दूध के उचित दाम के लिए सड़कों पर करसोग के किसान

Image