वेलफेयर डिपार्टमेंट का कार्य देने से महिला एवं बाल विकास विभाग के मुख्य उदेश्य होंगे प्रभावित*

Image
*वेलफेयर डिपार्टमेंट का कार्य देने से महिला एवं बाल विकास विभाग के मुख्य उदेश्य होंगे प्रभावित*   *जब काम ही आंगनवाड़ी वर्कर ने करना है तहसील कल्याण अधिकारी के पद  का नहीं है कोई औचित्य* *आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के हितों का हो संरक्षण* *Press note:----* आंगनवाड़ी वर्करज एवं हेल्परज यूनियन संबंधित सीटू की राज्य अध्यक्ष नीलम जसवाल और वीना शर्मा ने जारी एक प्रेस ब्यान में कहा की महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर वेलफेयर विभाग का काम थोपने का निर्णय अत्यधिक चिंताजनक है।  कार्यकर्ताओं से अतिरिक्त काम करवाना न केवल अन्यायपूर्ण है, बल्कि इससे बाल विकास विभाग के कार्यों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। वीना  शर्मा , नीलम जसवाल  ने बताया की  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मुख्य कार्य बच्चों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण की देखभाल करना है, न कि वेलफेयर विभाग के कार्यों को संभालना। यदि वेलफेयर विभाग का कार्य भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने ही करना है  तो तहसील कल्याण अधिकारी के पद  का क्या औचित्य और वेलफेयर डिपार्टमेंट का क्या कार्य रह जाता...

14अप्रैल को अम्बेडकर जयंती पर नाहन में होगा जिला स्तरीय सेमिनार

*प्रदेश के हर ज़िला मुख्यालय और अधिनस्थ कार्यालयों में लगे बाबा साहब की प्रतिमा और संविधान की प्रस्तावना

------------------------------------
*14 अप्रैल को नाहन में होगा अम्बेडकर जयंती पर सेमिनार*
--------------------------------------
*22 फरवरी  को दिए ज्ञापन में की गई  मांगों पर जिला प्रशासन ने नही दिया ध्यान*

*जनमंच में उठाएंगे शामलात भूमि के मुद्दे*।:-----
-------------------------------------
नाहन 27 मार्च को  दलित शोषण मुक्ति मंच जिला सिरमौर की बैठक सतपाल मान की अध्यक्षता में कई गई   बैठक को संबोधित करए हुए दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला संयोजक आशीष कुमार ने कहा  कि दलित शोषण मुक्ति मंच  ने 22 फरवरी  को जिला में  विरोध प्रदर्शन किया था , जिसमे कुछ मांगे ऐसी थी जिसको स्थानीय प्रशासन  ने नजरअंदाज किया , 22 फरवरी को जिलाधीश महोदय को मांग पत्र सौंपते हुए मंच के पदाधिकारियों ने इससे पहले भी कई मर्तबा जिला धीश कार्यालय में संविधान की प्रस्तवना   और बाबा साहब की प्रतिमा लगवाने की मांग की थी , परन्तु प्रशासन ने कभी भी इस संदर्ब मे पत्राचार कर माध्यम से मंच को अपनी मंशा जाहिर नही की  और न कभी किये गए पत्राचारों का जवाब देना तर्कसंगत समझा, दलित शोषण मुक्ति मंच ने आज इस मुद्दे को बैठक में गंभीरता से लिया और इस पर विस्तार से चर्चा की , चर्चा में निकल कर ये सामने आया कि एक बार प्रशासन को।इस संदर्भ में रिमाइंडर। भेजा जाएगा ताकि प्रशासन अंबेडकर जयंती तक इस मुद्दे पर कुछ कार्यवाही अमल में ला सके यदि वे ऐसा करने की इच्छा शक्ति रखती है ,  आशीष कुमार ने बताया कि बैठक में बाबा साहब की जयंती को पूरे जिला में मनाने का फैसला लिया गया है , 1 अप्रैल से पूरे  जिला में संविधान बचाओ अभियान और बाबा साहब के व्यक्तित्व और समाज के हर वर्ग के प्रति क्या दृश्टिकोण था  खण्ड स्तर तक एक अभियान के माध्यम से पहुंचाया जाएगा ।  पूरे जिला में ये सभी कार्यक्रम पहले खण्ड स्तर पर आयोजित होंगे फिर 14 अप्रैल को नाहन में जिला स्तरीय  एक सेमिनार आयोजित किया जाएगा जिसमे जिला सिरमौर के हर क्षेत्र से  200 लोगों की इसमे भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में ये भी फैसला लिया गया कि अप्रैल माह में जमटा में होने जा रहे जनमंच में दलित वर्ग के मुद्दों को उठाया जाएगा जिसमे विशेष रूप से शाम लात भूमि पर दलित वर्गकी हिस्सेदारी को सुनिश्चित करने के लिए   जनमंच में विभाग और उपस्थित मंत्री को अवगत करवाया जायेगान की किस तरह की दिक्कतें आज दलित वर्ग को शाम लात भूमि में हिस्सेदारी न होने की वजह से उठानी पड़ रही है    बैठक में अरुण कश्यप,इंदरजीत आजाद, , अमिता चौहान, सेवती कमल, राहुल, अमित , राजेन्द्र , राजू, नैनसिंह, राजकुमार  आदि लोगों ने भाग लिया ।

 

Comments

Popular posts from this blog

नही हो कोई भी मिनी आंगनवाड़ी केंद्र बंद, सभी को किया जाये अपग्रेड* :--सीटू

वंदना अध्यक्ष और श्यामा महासचिव और किरण भंडारी बनी प्रोजेक्ट पछाद की कोषाध्यक्ष*

तीन माह से केंद्र से नहीं मिल रहा मानदेय, और पोषण ट्रैकर और टी एच आर के लिए हर माह ओ टी पी के नाम पर लाभार्थी भी करते है प्रताड़ित*