वेलफेयर डिपार्टमेंट का कार्य देने से महिला एवं बाल विकास विभाग के मुख्य उदेश्य होंगे प्रभावित*

शिमला: माकपा की दो दिवसीय राज्य कमेटी बैठक को संबोधित करते हुए पोलित ब्यूरो सदस्य का. तपन सेन।
स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क, परिवहन जैसी सेवाओं की बदहाली, कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ प्रदेश भर में जनांदोलन शुरू करेगी पार्टी।
पुलिस भर्ती घोटाला कई सौ करोड़ रूपये का घोटाला है। सता के शीर्ष पर बैठे राजनेताओं व शीर्ष पुलिस अफसरों की संलिप्तता के बिना इतना बड़ा घोटाला संभव ही नहीं है। प्रदेश में भर्तियों की सेल लगी है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग पर महासंग्राम छेड़ा जाएगा। माकपा ने तय किया है कि प्रदेश के युवाओं के भविष्य को वह न तो उजड़ने देगी और न ही राजनेताओं व अफसरों के आगे बिकने देगी। ओपीएस की वहाली व आऊट सोर्स कर्मियों के हर आंदोलन का साथ दिया जाएगा।
माकपा की मांग है कि तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों की भर्ती सब ऑर्डिनेटिड सर्विस कमीशन के माध्यम से की जाए।
बैठक में राज्य सचिव डॉ. ओंकार शाद, विधायक राकेश सिंघा, डॉक्टर कश्मीर सिंह ठाकुर, डॉक्टर कुलदीप सिंह तनवर, पूर्व मेयर संजय चौहान, प्रेम गौतम सहित प्रदेश भर के राज्य कमेटी सदस्य शामिल रहे।
Comments
Post a Comment