वेलफेयर डिपार्टमेंट का कार्य देने से महिला एवं बाल विकास विभाग के मुख्य उदेश्य होंगे प्रभावित*

Image
*वेलफेयर डिपार्टमेंट का कार्य देने से महिला एवं बाल विकास विभाग के मुख्य उदेश्य होंगे प्रभावित*   *जब काम ही आंगनवाड़ी वर्कर ने करना है तहसील कल्याण अधिकारी के पद  का नहीं है कोई औचित्य* *आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के हितों का हो संरक्षण* *Press note:----* आंगनवाड़ी वर्करज एवं हेल्परज यूनियन संबंधित सीटू की राज्य अध्यक्ष नीलम जसवाल और वीना शर्मा ने जारी एक प्रेस ब्यान में कहा की महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर वेलफेयर विभाग का काम थोपने का निर्णय अत्यधिक चिंताजनक है।  कार्यकर्ताओं से अतिरिक्त काम करवाना न केवल अन्यायपूर्ण है, बल्कि इससे बाल विकास विभाग के कार्यों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। वीना  शर्मा , नीलम जसवाल  ने बताया की  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मुख्य कार्य बच्चों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण की देखभाल करना है, न कि वेलफेयर विभाग के कार्यों को संभालना। यदि वेलफेयर विभाग का कार्य भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने ही करना है  तो तहसील कल्याण अधिकारी के पद  का क्या औचित्य और वेलफेयर डिपार्टमेंट का क्या कार्य रह जाता...

नही हो कोई भी मिनी आंगनवाड़ी केंद्र बंद, सभी को किया जाये अपग्रेड* :--सीटू


 *आंगनवाड़ी वर्करज यूनियन संबंधित सीटू के प्रोजेक्ट स्तर  के प्रदर्शनो का परिणाम  नही होगा कोई भी मिनी आंगनवाड़ी केंद्र बंद, सभी को किया जायेगा अपग्रेड*



*मंत्री से मिला आंगनवाड़ी वर्करज और  हेल्परज  यूनियन सीटू का डेलीगेशन*


आज दिनांक 11 नवंबर  2024 को *आंगनवाड़ी वर्करज़  हेल्पर यूनियन संबंधित Citu* का प्रतिनिधि मंडल  ठियोग  के पूर्व विधायक और सीटू के राज्य अध्यक्ष विजेंदर मेहरा और सीटू राज्य महासचिव प्रेम गौतम और राज्य उपाध्यक्ष जगत राम जी की अध्यक्षता में  विभागीय मंत्री करनल  धनीराम शान्डील से *मिनी आंगनवाड़ी के मुद्दे को  लेकर मिला* वर्तमान समय में मिनी केन्द्रो को बंद करने का जो आदेश दिया गया था उसे पर  सीटू और यूनियन पदाधिकारियों ने   चर्चा की और बताया की किस प्रकार मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रो को बंद करने का गलत निर्णय लिया गया  , आंगनवाड़ी यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा की मिन्नी केंद्रों को बंद करने की नहीं बल्कि अपग्रेड करने की जरूरत है , इस चर्चा के बाद मंत्री जी ने कहा  की हमें मिनी केंद्र की जरूरत है और उन्होंने कहा की  यूनियन  की जो सभी केंद्रों को अपग्रेड करने की माँग  को हम स्वीकार करते है *कोई भी केंद्र बंद नहीं होगा  सभी  को अपग्रेड किया जाएगा  और बचा हुआ भुगतान भी जल्द से जल्द कर दिया जाएगा। नोटिफिकेशन भी जल्द कर दी जाएगी* मिनी केंद्र के मुद्दे के अलावा भी अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमे की ग्रेच्युटी पेंशन पोषण ट्रैक्टर को लेकर के चर्चा की गई और इन समस्याओं का समाधान करने पर विचार विमर्श किया गया डेपुटेशन में आंगनबाड़ी वर्कर्स हेल्पर के मुद्दों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया गया साथ इसमें अगर कोई चेंज भी करना पड़े तो किया जाएगा *साथियों मिनी केंद्र का जो मुद्दा रहा है उसमें यूनियन द्वारा जो जिला वह प्रोजेक्ट स्तर पर प्रदर्शन किए गए हर जगह से डिमांड चार्ट गए उसका प्रभाव सरकार पर पड़ा और अब उनका कहना है कि मिनी सेंटर्स को अपडेट किया जाएगा* साथियों ये संगठन और यूनियन और सीटू के मार्गदर्शन   का प्रभाव है जब-जब आंगनबाड़ी के ऊपर कोई भी हमला हुआ है यूनियन ने उसका डटकर मुकाबला किया गया है।


*आंगनवाड़ी वर्करज एवं हेल्पर्ज यूनियन माननीय मंत्री जी का भी धन्यवाद करती है । और साथ में ठियोग  के विधायक राकेश सिंघा और सीटू राज्य अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, राज्य महासचिव  प्रेम गौतम, राज्य उपाध्यक्ष जगत राम जी का भी  जिन्होंने आंगनवाड़ी वर्करज के मुद्दों पर गंभीरता से साथ दिया और मिन्नी आंगनवाड़ी और आंगनवाड़ी के अन्य मुद्दों की पैरवी बड़ी मुस्तेदी से मंत्री जी के समक्ष की*


  आप सभी बहनों   से निवेदन है कि आप अपने संगठन को प्रोजेक्ट और सर्कल स्तर  पर  मजबूत करें अपनी सदस्यता  बढ़ाएं और अपने संघर्ष को तेज करें

Comments

Popular posts from this blog

वंदना अध्यक्ष और श्यामा महासचिव और किरण भंडारी बनी प्रोजेक्ट पछाद की कोषाध्यक्ष*

तीन माह से केंद्र से नहीं मिल रहा मानदेय, और पोषण ट्रैकर और टी एच आर के लिए हर माह ओ टी पी के नाम पर लाभार्थी भी करते है प्रताड़ित*