वेलफेयर डिपार्टमेंट का कार्य देने से महिला एवं बाल विकास विभाग के मुख्य उदेश्य होंगे प्रभावित*

Image
*वेलफेयर डिपार्टमेंट का कार्य देने से महिला एवं बाल विकास विभाग के मुख्य उदेश्य होंगे प्रभावित*   *जब काम ही आंगनवाड़ी वर्कर ने करना है तहसील कल्याण अधिकारी के पद  का नहीं है कोई औचित्य* *आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के हितों का हो संरक्षण* *Press note:----* आंगनवाड़ी वर्करज एवं हेल्परज यूनियन संबंधित सीटू की राज्य अध्यक्ष नीलम जसवाल और वीना शर्मा ने जारी एक प्रेस ब्यान में कहा की महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर वेलफेयर विभाग का काम थोपने का निर्णय अत्यधिक चिंताजनक है।  कार्यकर्ताओं से अतिरिक्त काम करवाना न केवल अन्यायपूर्ण है, बल्कि इससे बाल विकास विभाग के कार्यों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। वीना  शर्मा , नीलम जसवाल  ने बताया की  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मुख्य कार्य बच्चों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण की देखभाल करना है, न कि वेलफेयर विभाग के कार्यों को संभालना। यदि वेलफेयर विभाग का कार्य भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने ही करना है  तो तहसील कल्याण अधिकारी के पद  का क्या औचित्य और वेलफेयर डिपार्टमेंट का क्या कार्य रह जाता...

समाज में प्रतिक्रियावादी ताकतों को उकसाने काम कर रहा महक सिंह का ब्यान*

 


*समाज में प्रतिक्रियावादी ताकतों को उकसाने काम कर रहा महक सिंह का ब्यान*

 

 *किसी एक व्यक्ती की  गलती के लिए समाज विशेष को अपमानित करना गलत*


दलित शोषण मुक्ति मंच जिला सिरमौर संयोजक     आशीष कुमार  , सतपाल मान, नाहन ब्लॉक के संयोजक जगदीश पुंडीर  और हिमाचल प्रदेश कोली समाज के अध्यक्ष  संजय पुंडीर  दवारा  जारी एक संयुक्त ब्यान मे  भीम आर्मी के महक सिंह दवारा  दिये गये  आपत्तिजनक ब्यान की घौर निंदा की है । जिला संयोजक आशीष कुमार ने बतया की 

अभी हाल ही  मे भीम आर्मी के अध्यक्ष चन्दर शेखर रावण पर कुछ अज्ञात लोगों ने जो गोलियाँ चलाई ,उस घटना का इस देश के संविधान को मानने वाला कोई भी व्यक्ती जायज नही कह सकता उसकी जितनी निंदा की जाए कम है । परन्तु भीम आर्मी के नेता महक सिंह दवारा जो एक समाज विशेष पर  दिया गया ब्यान जरा भी तर्क संगत नहीं है । दलित शोषण मुक्ति मंच  बार बार ये कहता आया है की दलित शोषण मुक्ति मंच कोई जातिगत मंच नहीं है परन्तु ये समाज को तोड़ने वाली उन ताकतों के हमेशा विरोध मे है जो समाज को तोड़ने का काम करती है । सोशल मीडिया पर आ रहे महक सिंह का ये आपत्ति जनक ब्यान पुर देश की महिला वर्ग का अपामान्  है । दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला संयोजक आशीष कुमार और सतपाल मान और नाहन खंड के संयोजक जगदीश पुंडीर, संजय पुंडीर   ने इसे एक अभद्र और अमर्यादित कहा है । आशीष कुमार ने कहा है की इस तरह की भाषा का उपयोग करना न केवल गैर संविधानिक है बल्कि बाबा साहब के नाम पर  बनाये गये संगठन  के नेताओ    दवरा इस तरह के  गैर जिम्मेदाराना  ब्यानो से इस देश के संविधान निर्माता भीम राव अम्बडेकर का भी अपमान होता है   जोकि न राष्ट्र हित मे है और न हि बाबा साहब अम्बेडकर की विचारधारा के अनूरूप ।इसलिए। दलित शोषण मुक्ति मंच समाज मे हर एक उन प्रतिक्रियावादी ताकतों का विरोध करती है जो एक दूसरे समाज धर्म के लोगों पर अभद्र टिप्पणी करती है । आशीष कुमार ने कहा की देश के संविधान ने सबको अपने हकों के लिए लड़ने का अधिकार दिया है परन्तु अधिकार के साथ साथ  कर्तव्य भी निर्धारित किये है। इसलिये इस देश का नागरिक होने के नाते हम सबको अपने कर्तव्य का निर्वाहन भी करना चाहिए जिससे इस देश मे संविधानिक मूल्यो और देश की एकता और अखंडता की रक्षा की जा सके । इसलिए भीम आर्मी के नेता महक सिंह  द्वारा दिया गया ब्यान न केवल समाज के दो वर्गो को उकसाने का कम कर रहा है बल्कि पूरे देश की महिलाओं  का भी अपमान है । यदि  देश का संविधान आपको अपने हक हकुक के लिए आवज बुलंद करने का अधिकार देता है तो वही  संविधान ये भी सुनिश्चित करता है की  हमारे किये गये कृत्य से देश मे कोई माहौल तो खराब नही होगा । इसलिए हर वर्ग के नेताओं को मर्यादित हो कर अपने ब्यान देने चाहिए और खास कर यदी कोई  ऐसा करता भी है तो उसके लिए पूरे समुदाय विशेष को टारगेट करना भी शर्मनाक है ऐसे करने वालों के खिलाफ् कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल मे लानी चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

नही हो कोई भी मिनी आंगनवाड़ी केंद्र बंद, सभी को किया जाये अपग्रेड* :--सीटू

वंदना अध्यक्ष और श्यामा महासचिव और किरण भंडारी बनी प्रोजेक्ट पछाद की कोषाध्यक्ष*

तीन माह से केंद्र से नहीं मिल रहा मानदेय, और पोषण ट्रैकर और टी एच आर के लिए हर माह ओ टी पी के नाम पर लाभार्थी भी करते है प्रताड़ित*