वेलफेयर डिपार्टमेंट का कार्य देने से महिला एवं बाल विकास विभाग के मुख्य उदेश्य होंगे प्रभावित*

Image
*वेलफेयर डिपार्टमेंट का कार्य देने से महिला एवं बाल विकास विभाग के मुख्य उदेश्य होंगे प्रभावित*   *जब काम ही आंगनवाड़ी वर्कर ने करना है तहसील कल्याण अधिकारी के पद  का नहीं है कोई औचित्य* *आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के हितों का हो संरक्षण* *Press note:----* आंगनवाड़ी वर्करज एवं हेल्परज यूनियन संबंधित सीटू की राज्य अध्यक्ष नीलम जसवाल और वीना शर्मा ने जारी एक प्रेस ब्यान में कहा की महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर वेलफेयर विभाग का काम थोपने का निर्णय अत्यधिक चिंताजनक है।  कार्यकर्ताओं से अतिरिक्त काम करवाना न केवल अन्यायपूर्ण है, बल्कि इससे बाल विकास विभाग के कार्यों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। वीना  शर्मा , नीलम जसवाल  ने बताया की  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मुख्य कार्य बच्चों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण की देखभाल करना है, न कि वेलफेयर विभाग के कार्यों को संभालना। यदि वेलफेयर विभाग का कार्य भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने ही करना है  तो तहसील कल्याण अधिकारी के पद  का क्या औचित्य और वेलफेयर डिपार्टमेंट का क्या कार्य रह जाता...

नकारात्मक लोग==C.K Pathak

नकारात्मक लोग !
---------------------------
 हम नकारात्मक लोगों ने भाजपा की मजबूत आई टी सेल के होते हुए लॉक डाउन में घोषित अल्प सहायता का जमकर विरोध किया। सरकार को झुकना पड़ा और सहायता राशि एक लाख 70 हजार करोड़ हुई।

हम नकारात्मक लोगों ने  मजदूरों के पैदल पलायन पर लगातार  लिखा विवश होकर केंद्र व राज्य सरकारों को बसों का इंतजाम करना पड़ा। भूखे प्यासे मजदूरों से बसों के किराया चार्ज करने के खिलाफ लिखा तो बसें फ्री हुई।
           
हम नकारात्मक लोगों ने लॉक डाउन से गरीबों को होने तकलीफ की पोस्ट लिखी तो
प्रधानमंत्री ने मन की बात में माफी मांगी l

हम नकारात्मक लोगों ने किसान मजदूर छोटे छोटे पटरी व्यावसायी और फुटकर मेहनत मंजूरी करने वालों के जीवन यापन पर लॉक डाउन के दुष्प्रभाव के बारे में लिखा तो केंद्र सहित सभी राज्य सरकारों ने विभिन्न पैकेज की घोषणा करनी पड़ी l

हम नकारात्मक लोगों ने आज जब यूपी में गाड़ी साफ करने वाले केमिकल  से  मजदूरों को नहलाते हुए अधिकारियों का सच दिखाते हुए कड़ी आपत्ति जाहिर की तो भक्तों ने हम लोगों को नकारात्मक ,पूर्वाग्रह से ग्रसित ,कुंठित ,कांग्रेस के चमचे ,कम्युनिस्ट ,मोदीविरोधी ,देशद्रोही ,टुकड़ा टुकड़ा गैंग सहित ना यहां ना लिखने वाली अनेकों गालियों से नवाजा l

अंत मे हम जैसों के चीखने चिल्लाने से मजदूरों पर ज़हरीला केमिकल छिड़कने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही हुई l

हम नकारात्मक लोगों का विश्वास मज़बूत होता जा रहा है  कि किसी एक व्यक्ति को रॉबिनहुड मानकर उसकी भक्ति करने से व्यवस्था नहीं सुधरेगी l

इस कथित नकारात्मकता के सकारात्मक नतीजे देखकर आप स्वयं अंदाजा लगा लें कि यह मोदी का मास्टर स्ट्रोक बताने वाले गोदी मीडिया या मोदी मोदी जाप करने वालों  भक्तों के बस की बात नहीं है l

दो दिन पहले जिस सरकार की एक मात्र प्राथमिकता  उच्च और मध्यम वर्ग से थाली बजवाने का नाटक करने की थी वह अचानक तरह - तरह की घोषणाओं पर उतर आई l

आम जनता के इस या उस सरकार का भक्त होने से सबसे बड़ी दिक्कत यह  है कि सोचने समझने के सारे द्वार बंद हो जाते हैं l वह अपने नायक की साधारण सी बात , उसकी नाटकीयता और उसके बारे में प्रचारित झूठे प्रचार से इस कदर मुग्ध होता है कि सत्य बात करने वाला उसे देश का दुश्मन नज़र आता है l यह एक किस्म का  मनोरोग है जिसकी चपेट में मध्यम वर्ग के अधिकांश लोग और औसत बुद्धि के  लोग आ चुके है l जो अखबारों की खबरों  से ज़्यादा  आई टी सेल और व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी की खबरों पर विश्वास करते हैं l
कोरोना से निपटने के बाद इन मनोरोगियों की काउंसलिंग होनी चाहिए l क्योंकि ये वज्र मूर्ख अपना भला बुरा समझने की स्थिति में भी नही है l

हम मतलब हम जैसे सब l
CK Pathak

Comments

  1. बहुत बढ़िया लेख,फेसबुक पर भिस्ट करना चाहिए,वैसे जो मर्जी लिखा जाए अंधों की आंखें नहीं खोल सकते। फिर भी कोशिश चलती रहनी चाहिए।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

नही हो कोई भी मिनी आंगनवाड़ी केंद्र बंद, सभी को किया जाये अपग्रेड* :--सीटू

वंदना अध्यक्ष और श्यामा महासचिव और किरण भंडारी बनी प्रोजेक्ट पछाद की कोषाध्यक्ष*

तीन माह से केंद्र से नहीं मिल रहा मानदेय, और पोषण ट्रैकर और टी एच आर के लिए हर माह ओ टी पी के नाम पर लाभार्थी भी करते है प्रताड़ित*