वेलफेयर डिपार्टमेंट का कार्य देने से महिला एवं बाल विकास विभाग के मुख्य उदेश्य होंगे प्रभावित*

दलित शोषण मुक्ति मंच 16 सितंबर को विधानसभा पर प्रदर्शन करेगा दलित शोषण मुक्ति मंच का मानना है कि पिछले काफी समय से हिमाचल प्रदेश में दलितों पर हमले बढ़ते जा रहे है कि केदार जिंदान्न ,रजत,विमला देवी इन लोगो को तो मौत के घाट तक उतार दिया।
शिमला जिला की बात करे तो यह भी स्थित ठीक नहीं है दलितों को आज भी मंदिरों में प्रवेश की इजाजत नहीं है आज भी छुआछूत का सिलसिला जारी है दलित यदि देवतो को छू ले तो उनसे मार पिटाई की जाती है जब थाने में शिकायत कि जाए तो atrocity act के तहत शिकायत दर्ज नहीं होती मामला दबाने की कोशिश की जाती है
आज भी sc/st उपयोजना के तहत जो पैसा दलित बस्तियों के लिए आता है वहा पहुंचता ही नहीं नहीं है आरक्षण को समाप्त किया का रहा है
दलित शोषण मुक्ति मंच जिला शिमला इकाई ने तह किया है कि 16/सितंबर को विधानसभा पर प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेंगे ।
सरकार से दलितों पर हो रहे शोषण के खिलाफ कानून को सख्ती से लागू किया जाए। sc st उपयोजना के तहत दलित बस्तियों तक विकास के लिया बजट दिया जाए । आउटसोर्स/कॉन्ट्रेक्ट पर जो भर्तियां हो रही है उसमे आरक्षण लागू किया जाए इन मांगों को लेकर 16 सितंबर को विधानसभा के बाहर हो रहे प्रदर्शन में जिला के हर ब्लॉक।से लोग हिसा लेंगे
Comments
Post a Comment