जातिगत उत्पीड़न के प्रश्न पर सीपीआई (एम) का स्पष्ट स्टैंड उसकी विचारधारा की मज़बूती

Image
 *रोहड़ू  में सीपीआई(एम ) नेताओं  का  रास्ता  रोकना:-- दलित वर्ग के मनोबल को तोड़ने का प्रयास ।* सीपीआई (एम ) ने जातिगत उत्पीड़न पर खुला स्टैंड ले कर हमेशा अपनी वैचारिक प्रतिबद्धता साबित की है   :-----आशीष कुमार संयोजक दलित शोषण मुक्ति मंच सिरमौर  हिमाचल प्रदेश की हालिया राजनीतिक घटनाएँ यह दिखाती हैं कि जब भी दलित समाज अपनी एकता, चेतना और अधिकारों के साथ आगे बढ़ता है, तब सवर्ण वर्चस्ववादी ताक़तें बेचैन हो उठती हैं। रोहड़ू क्षेत्र में घटित घटना इसका ताज़ा उदाहरण है — जब 12 वर्षीय मासूम सिकंदर की जातिगत उत्पीड़न से तंग आकर हुई हत्या के बाद सीपीआई(एम) के वरिष्ठ नेता राकेश सिंघा और राज्य सचिव संजय चौहान पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे, तब कुछ तथाकथित “उच्च” जाति के लोगों ने उनका रास्ता रोकने का प्रयास किया। यह केवल नेताओं को रोकने की कोशिश नहीं थी, बल्कि दलित वर्ग की सामूहिक चेतना और हिम्मत को कुचलने का सुनियोजित प्रयास था।अगर वे अपने मंसूबे में सफल हो जाते, तो यह संदेश जाता कि “जब हमने सिंघा और संजय चौहान को रोक लिया, तो इस क्षेत्र के दलितों की औक...

*संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए विधान सभा चलो - कोली समाज की एकता का परिचय दें.......उत्तम सिंह कश्यप*

 *संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए विधान सभा चलो - कोली समाज की एकता का परिचय दें*

अखिल भारतीय कोली समाज के प्रदेश अध्यक्ष  श्री उत्तम सिह कश्यप जी ने जारी एक पप्रेस बयान में समस्त अनुसूचित वर्ग से ये अपील की है कि 


      देश और प्रदेश में  मनुवादी ताकतें डॉ. बी. आर. अम्बेडकर जी द्वारा अनुसूचित जातियों, जन जातियों, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और महिलाओं के लिए आरक्षित विशेषाधिकारों को समाप्त करके मनुस्मृति के आधार पर संविधान के प्रावधानों को बदलने में निरन्तर प्रयासरत है । 

      यह मान कर चलिए कि यदि हम इस विषय को लेकर अब भी गंभीर ना हुए, तो हमारे बच्चों (जो फिलहाल इस गंभीर और ज्वलंत मुद्दे  से बेपरवाह लग रहे है) को आने वाले समय में जातीय आधारित सामाजिक उत्पीड़न के गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे ।  भले ही आप और हम आर्थिक रूप से साधन संपन हों या हो जाएं परंतु मनुवादियों द्वारा हमारा सामाजिक दमन तबतक जारी रहेगा जबतक हम संगठित हो कर अपनी सामाजिक स्वतंत्रता के लिए संघर्ष नहीं करेंगे ।  

      16 सितम्बर, 2020 को *हिमाचल प्रदेश दलित शोषण मुक्ति मंच* द्वारा प्रायोजित *विधानसभा चलो - संविधान बचाओ*  एक अवसर है जिसने समाज के सभी कमजोर समूह (Vulnerable groups) को सहयोग करने की अपील की गई है ।       

      हि.प्र.कोली समाज ने भी इस कार्यक्रम में शामिल होने का निर्णय लिया है । इस बारे दिनांक 6 सितम्बर, 2020 को WhatsApp के माध्यम से सभी जिला/खंड/ उप खंड के अध्यक्षों और सभी समाज बन्धुओं से उपरोक्त कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया गया है ।

      हमारे बहुत से आदरणीय सदस्यों अक्सर  WhatsApp के माध्यम से  कोली समुदाय को संगठित हो कर जमीनी स्तर पर कार्य करने की बात किया करते है ।

 *हम समझते है 16 सितम्बर का उपरोक्त कार्यक्रम हम सभी के लिए बहुत उपयुक्त वक़्त है जब हमें संगठित हो कर अपनी एकता का प्रदर्शन करना होगा जो समय की मांग है*।

       इसलिए हि.प्र.कोली समाज की सभी स्तर की इकाइयों के अध्यक्षों/महासचिवों, उनकी सम्पूर्ण कार्यकारणी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों, इस ग्रुप के सभी सदस्यों और आप सभी के माध्यम से कोली समुदाय के सभी महिला एवं पुरुष साथियों से सादर अनुरोध है कि *आप 16 सितम्बर को प्रातः 11 बजे शिमला के पुराना बस अड्डा स्थित पंचायत भवन के पास एकत्रित हों, जहां से रैली के रूप में विभिन्न प्रभावित संगठनों के लोग विधान सभा की ओर कूच करेंगे* । 

          *कृपया इसे हमारा विशेष अनुरोध समझ कर गम्भीरता से लें और कोली समाज की एकता का प्रदर्शन देने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान कर अपने समाज को कृतार्थ करें*।



Comments

Popular posts from this blog

वंदना अध्यक्ष और श्यामा महासचिव और किरण भंडारी बनी प्रोजेक्ट पछाद की कोषाध्यक्ष*

तीन माह से केंद्र से नहीं मिल रहा मानदेय, और पोषण ट्रैकर और टी एच आर के लिए हर माह ओ टी पी के नाम पर लाभार्थी भी करते है प्रताड़ित*

मिड डे मील वर्कर्स यूनियन के विरोध के बाद मिड डे मील वर्कर्स की नहीं लगेगी हाजिरी ऑनलाइन