वेलफेयर डिपार्टमेंट का कार्य देने से महिला एवं बाल विकास विभाग के मुख्य उदेश्य होंगे प्रभावित*

Image
*वेलफेयर डिपार्टमेंट का कार्य देने से महिला एवं बाल विकास विभाग के मुख्य उदेश्य होंगे प्रभावित*   *जब काम ही आंगनवाड़ी वर्कर ने करना है तहसील कल्याण अधिकारी के पद  का नहीं है कोई औचित्य* *आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के हितों का हो संरक्षण* *Press note:----* आंगनवाड़ी वर्करज एवं हेल्परज यूनियन संबंधित सीटू की राज्य अध्यक्ष नीलम जसवाल और वीना शर्मा ने जारी एक प्रेस ब्यान में कहा की महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर वेलफेयर विभाग का काम थोपने का निर्णय अत्यधिक चिंताजनक है।  कार्यकर्ताओं से अतिरिक्त काम करवाना न केवल अन्यायपूर्ण है, बल्कि इससे बाल विकास विभाग के कार्यों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। वीना  शर्मा , नीलम जसवाल  ने बताया की  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मुख्य कार्य बच्चों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण की देखभाल करना है, न कि वेलफेयर विभाग के कार्यों को संभालना। यदि वेलफेयर विभाग का कार्य भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने ही करना है  तो तहसील कल्याण अधिकारी के पद  का क्या औचित्य और वेलफेयर डिपार्टमेंट का क्या कार्य रह जाता...

17 मार्च को सिरमौर से सैंकड़ों मिड डे मील वर्कर विधानसभा मार्च में लेंगे भाग:-- नरेश शर्मा

 आज सरान्ह में मिड डे मील वर्कर यूनियन समन्धित सीटू  की बैठक  अध्यक्ष खेमराज  की अध्यक्षता में हुई , बैठक में मुख्य रूप  से सीटू जिला कोशाध्यक्ष आशीश कुमार ने भाग लिया बैठक में मिड डे मील वर्करज की मांगों को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई बैठक को संबोधित करते हुए संजय गौतम और नरेश शर्मा ने बताया कि मिड डे मील वर्करज को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए संजय गौतम ने कहा कि सरकार ने अभी तक उच्च न्यायालय जिसमे मिड डे  मील वर्कर को 12 माह का वेतन देने के आदेश सरकार को दिए थे परन्तु सरकार ने उसका भी अभी तक पालन नही किया है । नरेश शर्मा ने कहा कि आने वाली 17 मार्च को जिला सिरमौर से 100 के करीब मिड डे मील वर्कर विधानसभा का घेराव।में शामिल होंगे जिसमे मल्टी टास्क वर्कर के रूप में मिड डे मील वर्कर को ही नियुक्त किया जाए। मिड डे मील वर्कर की बैठक में   40 लोगों ने भाग लिया जिसमे अरुणा, जय प्रकाश , फतह सिंह, शयाम दत्त, कल्पना, चमन लाल , मदन लाल,आदि लोगों ने भाग लिया।




Comments

Popular posts from this blog

नही हो कोई भी मिनी आंगनवाड़ी केंद्र बंद, सभी को किया जाये अपग्रेड* :--सीटू

वंदना अध्यक्ष और श्यामा महासचिव और किरण भंडारी बनी प्रोजेक्ट पछाद की कोषाध्यक्ष*

तीन माह से केंद्र से नहीं मिल रहा मानदेय, और पोषण ट्रैकर और टी एच आर के लिए हर माह ओ टी पी के नाम पर लाभार्थी भी करते है प्रताड़ित*