Posts

Showing posts from January, 2021

जातिगत उत्पीड़न के प्रश्न पर सीपीआई (एम) का स्पष्ट स्टैंड उसकी विचारधारा की मज़बूती

Image
 *रोहड़ू  में सीपीआई(एम ) नेताओं  का  रास्ता  रोकना:-- दलित वर्ग के मनोबल को तोड़ने का प्रयास ।* सीपीआई (एम ) ने जातिगत उत्पीड़न पर खुला स्टैंड ले कर हमेशा अपनी वैचारिक प्रतिबद्धता साबित की है   :-----आशीष कुमार संयोजक दलित शोषण मुक्ति मंच सिरमौर  हिमाचल प्रदेश की हालिया राजनीतिक घटनाएँ यह दिखाती हैं कि जब भी दलित समाज अपनी एकता, चेतना और अधिकारों के साथ आगे बढ़ता है, तब सवर्ण वर्चस्ववादी ताक़तें बेचैन हो उठती हैं। रोहड़ू क्षेत्र में घटित घटना इसका ताज़ा उदाहरण है — जब 12 वर्षीय मासूम सिकंदर की जातिगत उत्पीड़न से तंग आकर हुई हत्या के बाद सीपीआई(एम) के वरिष्ठ नेता राकेश सिंघा और राज्य सचिव संजय चौहान पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे, तब कुछ तथाकथित “उच्च” जाति के लोगों ने उनका रास्ता रोकने का प्रयास किया। यह केवल नेताओं को रोकने की कोशिश नहीं थी, बल्कि दलित वर्ग की सामूहिक चेतना और हिम्मत को कुचलने का सुनियोजित प्रयास था।अगर वे अपने मंसूबे में सफल हो जाते, तो यह संदेश जाता कि “जब हमने सिंघा और संजय चौहान को रोक लिया, तो इस क्षेत्र के दलितों की औक...

वोट डालने से वंचित मतदाता को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का क्या महत्व:--- आशीष कुमार

Image
आज पूरे देश मे राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है । मतदाता दिवस अगर हम हिमाचल प्रदेश के सन्दर्भ में देखे तो 17, 19, 21 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में पँचयती राज संस्थाओं के चुनाव सम्पन हुए । पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव लोकतंत्र की खूबसूरती और विकास की पहली सीढ़ी है । परन्तु इस बार के पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव सवालों के घेरे में आ जाते है जब दर्जन भर लोगों के एक ही वार्ड के लोग मतदान  करने से वंचित रह जाते है। इस संदर्भ में ग्राम पंचायत लाना बाका से उपप्रधान पद का चुनाव लड़ चुके प्रत्याशी आशीष कुमार और सीटू के जिला कोषाध्यक्ष ने मीडिया को बताया कि किस पर विभाग की लापरवाही से हजरों लोग जिला सिरमौर में मतदान करने से रह गए। अगर लाना बाका  की ही बात की जाए तो हर वार्ड से पूरे परिवार के परिवार मतदान करने से वंचित रह गए।जब मतदाता को मतदान करने का अवसर ही नही मिला तो वोट से वंचित मतदाता के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस का  का क्या महत्व रह जाता है । आशीष कुमार ने बताया कि इसमें सबसे ज़्यादा जो लापरवाही हुई है वे जिला सिरमौर के  जिलाधीश और जिला पंचायत अधिकारियों की...

12 पंचायतों के हुए के हुए चुनाव के रुझानों में कांग्रेस भाजपा पर भारी पड़ रहे है निर्दलीय अमित ठाकुर

Image
 जिला परिषद वार्ड के चुनाव में पूरे सिरमौर का वार्ड नंबर 1 नोहराधार पर इस समय सभी की निगाहें लगी है । 12 पंचायतों के हुए अब तक चुनाव के रुझानों में कांग्रेस भाजपा पर भारी पड़ रहे है निर्दलीय तेजतर्रार उम्मीदवार अमित ठाकुर । जन एकता संदेश की टीम के अनुसार किये गए सर्वे के मुताबिक अमित ठाकुर नोहराधार जिला परिषद वार्ड में भाजपा कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे रहे है।

लाना बाका पंचायत के उपप्रधान पद के उम्मीदवार आशीष कुमार की ग्रामवासियों से अपील

Image
 मेरा सभी   पंचायत के मतदाताओं/भाइयों/बहनों/माताओं व बुजुर्गों को सादर नमस्कार, आप सभी के सहयोग और आश्वासन से मुझे  लाना बाका पंचयात के उपप्रधान पद के लिए प्रत्याशी बनने का अवसर प्रदान हुआ है ।   इस चुनाव में जो भी  मेरे सामने दूसरा प्रत्याशी  होंगे वे  मेरा ही कोई भाई/बहन/रिश्तेदार होगा, ओर इसी विचार से चुनाव लड़ेगा कि इस पंचायत का विकास हो। हर कोई व्यक्ति अपने मौलिक अधिकारों से ही चुनाव लड़ता है और सरकार द्वारा पारित बजट के अनुसार अपना घोषणा पत्र तैयार करता है। जहां तक मुझे जानकारी है,  की पंचायती राज व्यवस्था ही गांव के विकास की पहली सीडी है।   हर किसी को इसमे भागीदारी सुनिश्चित करके एक योग्य उम्मीदवार का चयन करें ।  मै ये नही कहता कि पंचयात के प्रधान  या उपप्रधान पद के लिए कोई ज़्यादा पढ़ा हुआ व्यक्ति या ज़्यादा युवा ही अच्छा विकास कर सकता है  और न ही में ये दावा करता हूँ कि सभी उम्मीदवारों में योग्य उम्मीदवार हूँ।  परन्तु में आपको 100 फीसदी ये विश्वास दिला सकता हूँ कि में हमेशा ही अपने गांव के सभी बजुर्गों युवा...