Posts

Showing posts from October, 2023

वेलफेयर डिपार्टमेंट का कार्य देने से महिला एवं बाल विकास विभाग के मुख्य उदेश्य होंगे प्रभावित*

Image
*वेलफेयर डिपार्टमेंट का कार्य देने से महिला एवं बाल विकास विभाग के मुख्य उदेश्य होंगे प्रभावित*   *जब काम ही आंगनवाड़ी वर्कर ने करना है तहसील कल्याण अधिकारी के पद  का नहीं है कोई औचित्य* *आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के हितों का हो संरक्षण* *Press note:----* आंगनवाड़ी वर्करज एवं हेल्परज यूनियन संबंधित सीटू की राज्य अध्यक्ष नीलम जसवाल और वीना शर्मा ने जारी एक प्रेस ब्यान में कहा की महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर वेलफेयर विभाग का काम थोपने का निर्णय अत्यधिक चिंताजनक है।  कार्यकर्ताओं से अतिरिक्त काम करवाना न केवल अन्यायपूर्ण है, बल्कि इससे बाल विकास विभाग के कार्यों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। वीना  शर्मा , नीलम जसवाल  ने बताया की  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मुख्य कार्य बच्चों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण की देखभाल करना है, न कि वेलफेयर विभाग के कार्यों को संभालना। यदि वेलफेयर विभाग का कार्य भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने ही करना है  तो तहसील कल्याण अधिकारी के पद  का क्या औचित्य और वेलफेयर डिपार्टमेंट का क्या कार्य रह जाता...

सदेश कुमार अध्यक्ष और निर्मला बनी सीटू से संबंधित मिड डे मील यूनियन की महासचिव

Image
 केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की सुक्खू सरकार की मजदूर, कर्मचारी व जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ सीटू से संबंधित जिला सिरमौर मे मिड डे  मील वर्करज यूनियन का आज जिला सम्मेलन सम्म्पन हुआ  सम्मेलन। मे  सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, मिड डे  मील यूनियन  कि महासचिव ,हिमी ठाकुर , राज्य सचिवालय सदस्य वीना शर्मा, जिला अध्यक्ष लाल सिंह सीटू जिला महासचिव आशीष कुमार  की अध्यक्ष्ता मे सम्म्पन हुआ , यूनियन महसचिव हिम्मी ठाकुर ने सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन किया  की , हिम्मी ने कहा की केंदर की मोदी सरकार ने मिड डे  मील  वर्करों के वेतन मे कोई वृद्धि नहीं की है जोकि मोदी सरकार का आम आदमी और मिड डे  वर्कर्ज विरोधी रवैया दिखाता है , सम्मेलन का संचालन। वीणा शर्मा ने किया , सम्मेलन को सीटू जिला अध्यक्ष लाल सिंह और सीटू जिला महासचिव आशीष कुमार ने भी सम्बोधित किया और कहा की  प्रदेश की सुखु सरकार हो या केंदर की मोदी सरकार दोनो हि मजदूर विरोधी रवैया रखती है । मिड डे  वर्कर्जको समय से वेतन नहीं मिलता जिसको लेने के लिए मजदूरों को आंदोलन करना पड़त...

दलित वर्ग के अधिकारों के प्रति सूक्खू सरकार का भी है नकारात्मक रुख

Image
*संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर  मनुवादी दृष्टिकोण को मजबूत  कर रही है मोदी सरकार* *तेलंगाना की तर्ज पर SC,ST, निधि कानून बनाया जाये, अनुसूचित जाति के बजट  डायवर्जन  को रोका जाये* *सामन्य  जनगणना के साथ जातीय जनगणना की जाए* दलित शोषण मुक्ति मंच जिला सिरमौर के जिला संयोजक आशीष कुमार , जिला कमेटी सदस्य परवीन सोढा, पूर्व विकास खंड अधिकारी राजेश तोमर और दलित शोषण मुक्ति मंच के सदस्यों   ने जारी एक प्रेस वार्ता मे कहा की  दलित हैदराबाद के राष्ट्रीय दलित सम्मेलन मे 25 राज्यों से आये  100 से ज़्यादा सगठनों  ने दलित वर्ग के अधिकारों की रक्षा के लिए एक स्कारात्मक चर्चा करते हुए एक 11 सूत्रीय माँग  पत्र को अपनाया गया , ये सर्वविदित है की अनुसूचित  जाति के समुदायों के सदस्य सविंधान लागु होने के बाद भी हर तरह  के भेदभाव  उत्पीड़न हिंसा और घौर अन्याय का सामना कर रहे है  और भाजपा सरकार के सता मे आने के बाद स्थिति और खराब  हो गई है , ये सरकार ऐसे तरीकों से काम कर रहे है जो संविधान और  संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रहे ...

नाहन मे चुनी गई कमेटी स्वयंभू ,हिमाचल प्रदेश कोली समाज राज्य कमेटी से नहीं है संबंधित :-- उत्तम सिंह कश्यप राज्य अध्यक्ष कोली समाज

Image
 *सिरमौर जिला कोली समाज के चुनाव में रत्न कश्यप जिला  अध्यक्ष और जीत सिंह चौहान महासचिव , राजेश कश्यप वरिष्ठ उपाध्यक्ष, और दीपक चौहान जिला कोषाध्यक्ष निर्वाचित* नाहन  मे चुनी गई कमेटी स्वयंभू ,हिमाचल प्रदेश कोली समाज राज्य कमेटी  से नहीं है संबंधित :-- उत्तम सिंह कश्यप राज्य अध्यक्ष कोली समाज      राजगढ़: रविवार, 15 अक्तूबर को सिरमौर जिला कोली समाज की जिला इकाई के चुनाव में रत्न कश्यप (राजगढ़) को जिलाध्यक्ष, राजेश कश्यप (नाहन) को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जीत सिंह चौहान- (नाहन) को महासचिव, दीपक चौहान (नाहन) को कोषाध्यक्ष तथा चार उपाध्यक्ष राजिंद्र सिंह (नाहन), सुरेंद्र चौहान (पच्छाद), हीरा सिंह चौहान (रेणुका) और अत्तर सिंह (शिल्लाई) दो महिला उपाध्यक्ष, राधा चौहान (नाहन) और सीमा चौहान (राजगढ़) के अतिरिक्त  बलबीर चौहान (रेणुका) और निहाल सिंह कश्यप (राजगढ़) को सलाहकार निर्वाचित किया गया ।    चुनाव अधिकारी, गोपाल झीलटा (राज्य कार्यकारिणी के संयुक्त सचिव) की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से संपन्न हुए चुनावों में उपरोक्त पदाधिकारियों को जिला कार्यकारिणी क...

कमेटी सब कमेटी बनाने के नाम पर कर्मचारियों से छलावा बंद करे सरकार* आशीष कुमार

Image
 *कमेटी सब कमेटी बनाने के नाम पर  कर्मचारियों से  छलावा बंद करे सरकार*   आशीष  कुमार  सीटू जिला महासचिव आशीष कुमार ने जारी के प्रेस ब्यान मे कहा की   पिछले 10 दिनों से प्रदेश भर में 88 ब्लॉकों के 4700 जिला परिषद कैडर कर्मचारी कलम छोड़ हड़ताल पर हैं. इन कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें ग्रामीण विकास विभाग और पंचायती राज विभाग में विभाग में विलय किया जाए. इसी कड़ी में  जिला सिरमौर्  में भी पिछले 10 दिनों से जिला परिषद कैडर कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हैं. आशीष कुमार   ने कहा पिछले 10 , से 12 दिनों  से  से कर्मचारी  अपनी मांग को लेकर कलम छोड़ो हड़ताल पर है, लेकिन सरकार इसको लेकर कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रही है. जब पूर्व की भाजपा सरकार में वे हड़ताल पर बैठे है तो उस समय कांग्रेस नेताओं ने उनकी हड़ताल में आकर समर्थन किया था. साथ ही उन्हें आश्वासन दिया था कि जब कांग्रेस की सरकार बन जाएगी तो पहले ही दिन जिला परिषद कैडर कर्मचारियों को विभाग में विलय की मांग को पूरा कर दिया जाएगा, लेकिन सरकार को बने 10 महीने हो चुके हैं, फिर भ...

26,27 अगस्त हैदराबाद मे हुए दलित शिखर सम्मेलन के फैसलों के अनुसार जिला सिरमौर दलित शोषण मुक्ति मंच खंड सन्गड़ाह हिमाचल प्रदेश से हस्ताक्षर अभियान की शुरआत

Image
 आज दलित शोषण मुक्ति मंच जिला सिरमौर मे हैदराबाद मे हुए 26,27 अगस्त के दौरान लिए गये फैसलों के अनुसार 11 सूत्रीय  मांग पत्र के लिए राष्ट्रपति को भेजे जाने वाले 1 करोड़ हस्ताक्षर  अभियान के तहत ब्लॉक सगड़ाह  मे एक अधिवेशन का आयोजन किया गया जिसमे दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला संयोजक एवं राज्य सह संयोजक आशीष कुमार् ने विशेष रूप से शिरकत की, आशीष कुमार ने बताया की 26 , 27 अगस्त  को  हैदराबाद मे दलित शिखर सम्मेलन मे 100 से अधिक संगठनों ने भाग लिया , आशीष कुमार ने कहा की पिछले 9 वर्षों  मे दलित वर्ग के अधिकारों पर  निरंतर हमले होते जा रहे है, हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई जिसमे  तय किया गया की ब्लॉक स्तर  पर अधिवेशन करवा कर हस्ताक्षर अभियान चलाया  जायेगा और और 4 दिसंबर के लिए दिल्ली संसद  मार्च के लिए भारी तादात  मे लोगो के ले जाया जायेगा । आशीष कुमार ने कहा की जिला सिरमौर से भी दिल्ली  संसद  मार्च मे मे भाग लेंगे अधिवेशन  को जिला सह संयोजक अमिता चौहान, अमरचंद,  खंड सगड़ाह ...