Posts

Showing posts from February, 2023

वेलफेयर डिपार्टमेंट का कार्य देने से महिला एवं बाल विकास विभाग के मुख्य उदेश्य होंगे प्रभावित*

Image
*वेलफेयर डिपार्टमेंट का कार्य देने से महिला एवं बाल विकास विभाग के मुख्य उदेश्य होंगे प्रभावित*   *जब काम ही आंगनवाड़ी वर्कर ने करना है तहसील कल्याण अधिकारी के पद  का नहीं है कोई औचित्य* *आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के हितों का हो संरक्षण* *Press note:----* आंगनवाड़ी वर्करज एवं हेल्परज यूनियन संबंधित सीटू की राज्य अध्यक्ष नीलम जसवाल और वीना शर्मा ने जारी एक प्रेस ब्यान में कहा की महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर वेलफेयर विभाग का काम थोपने का निर्णय अत्यधिक चिंताजनक है।  कार्यकर्ताओं से अतिरिक्त काम करवाना न केवल अन्यायपूर्ण है, बल्कि इससे बाल विकास विभाग के कार्यों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। वीना  शर्मा , नीलम जसवाल  ने बताया की  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मुख्य कार्य बच्चों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण की देखभाल करना है, न कि वेलफेयर विभाग के कार्यों को संभालना। यदि वेलफेयर विभाग का कार्य भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने ही करना है  तो तहसील कल्याण अधिकारी के पद  का क्या औचित्य और वेलफेयर डिपार्टमेंट का क्या कार्य रह जाता...

महिला एवं बाल विकास विभाग ने किशोरियों के लिए किया जागरूकता शिविर का आयोजन

Image
 आज दिनांक 09 फरवरी 2023 को कार्यालय् जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सिरमौर द्वारा जिला स्तर पर *"वो दिन योजना"* के अन्तर्गत एक दिवसीय जागरुकता शिविर का आयोजन राजकीय उच्च विधालय कैंट  नाहन में किया गया । इस अवसर पर विधालय की  प्रिंसिपल  , अध्यापक एवं  अध्यापिकाएं, कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी से जिला कार्यक्रम् अधिकारि श्री सुनील् शर्मा ,जिला महिला कल्याण अधिकारी श्रीमति रुची देवी तथा जिला समन्वयक कुमारी सोनम परमार तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय से पर्यवेक्षक धीरज कुमार एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा स्कूल के छात्र -छात्राएं मौजूद रहे। कार्यालय मुख्य् चिकित्सा अधिकारी से श्रिमति krishnaa rathore जी उपस्थित् हुई। वन stop centre  से CA  श्रिमति रजनी गुप्ता भी उपस्थित् थे।  जिला कार्यक्रम् अधिकारि श्री सुनिल् शर्मा, health educator श्रि krishna rathore, CDPO Office से सुपेरवाइज़र् श्रि धीरज् कुमार्,  जिला महिला कल्याण अधिकारी श्रीमति रुची देवी तथा जिला समन्वयक कुमारी सोनम परमार द्वारा महावारी के विषय में तथा इस दौरान क्या - क्या  सा...