Posts

Showing posts from March, 2021

वेलफेयर डिपार्टमेंट का कार्य देने से महिला एवं बाल विकास विभाग के मुख्य उदेश्य होंगे प्रभावित*

Image
*वेलफेयर डिपार्टमेंट का कार्य देने से महिला एवं बाल विकास विभाग के मुख्य उदेश्य होंगे प्रभावित*   *जब काम ही आंगनवाड़ी वर्कर ने करना है तहसील कल्याण अधिकारी के पद  का नहीं है कोई औचित्य* *आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के हितों का हो संरक्षण* *Press note:----* आंगनवाड़ी वर्करज एवं हेल्परज यूनियन संबंधित सीटू की राज्य अध्यक्ष नीलम जसवाल और वीना शर्मा ने जारी एक प्रेस ब्यान में कहा की महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर वेलफेयर विभाग का काम थोपने का निर्णय अत्यधिक चिंताजनक है।  कार्यकर्ताओं से अतिरिक्त काम करवाना न केवल अन्यायपूर्ण है, बल्कि इससे बाल विकास विभाग के कार्यों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। वीना  शर्मा , नीलम जसवाल  ने बताया की  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मुख्य कार्य बच्चों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण की देखभाल करना है, न कि वेलफेयर विभाग के कार्यों को संभालना। यदि वेलफेयर विभाग का कार्य भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने ही करना है  तो तहसील कल्याण अधिकारी के पद  का क्या औचित्य और वेलफेयर डिपार्टमेंट का क्या कार्य रह जाता...

बैंकों का निजीकरण आम आदमी को गुलामी की तरफ धकेलना:-- आशीष कुमार

Image
 बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मी बैंकों के नीजिकरण से आम आदमी की पहुंच से दूर हो जाएंगे बैंक सीटू जिला सिरमौर कमेटी  और जनवादी महिला समिति बैंकों के निजीकरण के विरोध में चल रही 2 दिवसीय हड़ताल का पुरजोर समर्थन करती है । सीटू का मानना है कि सरकार ने बैंकों के निजीकरण का जो फैसला लिया है ये अपने आप मे एक शर्म की बात है । आज बैंककर्मियों की हड़ताल जो यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के जिला संयोजक राकेश वर्मा की अध्यक्षता में जो पूरे जिले के बैंक कर्मी हड़ताल पर थे  उसका सीटू पुरज़ोर समर्थन करती है ,  आज सभी बैंक कर्मी सुबह स्टेट बैंक के बाहर इकठ्ठे हुए और जमकर नारेबाजी की और उसके पश्चात एक रैली के रुप मे ओर बाजार गुनुघाट होते हुए बडा चौक  में जनसभा की  जनसभा को संबोधित करते हुए सीटू जिला कोशाध्यक्ष आशीष कुमार  और जनवादी महिला समिति की राज्य उपाध्यक्ष संतोष कपूर ने बताया कि किस  तरह सरकार देश के वितीय संस्थानों को बेचने के लिए अपनी गिद्द की नजर लगाए हुए है । आशीष कुमार ने बताया कि बैंक का राष्ट्रीय करण आज से 51 वर्ष पूर्व आम आदमी छोटे व्यपारियों, औ...

17 मार्च को सिरमौर से सैंकड़ों मिड डे मील वर्कर विधानसभा मार्च में लेंगे भाग:-- नरेश शर्मा

Image
 आज सरान्ह में मिड डे मील वर्कर यूनियन समन्धित सीटू  की बैठक  अध्यक्ष खेमराज  की अध्यक्षता में हुई , बैठक में मुख्य रूप  से सीटू जिला कोशाध्यक्ष आशीश कुमार ने भाग लिया बैठक में मिड डे मील वर्करज की मांगों को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई बैठक को संबोधित करते हुए संजय गौतम और नरेश शर्मा ने बताया कि मिड डे मील वर्करज को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए संजय गौतम ने कहा कि सरकार ने अभी तक उच्च न्यायालय जिसमे मिड डे  मील वर्कर को 12 माह का वेतन देने के आदेश सरकार को दिए थे परन्तु सरकार ने उसका भी अभी तक पालन नही किया है । नरेश शर्मा ने कहा कि आने वाली 17 मार्च को जिला सिरमौर से 100 के करीब मिड डे मील वर्कर विधानसभा का घेराव।में शामिल होंगे जिसमे मल्टी टास्क वर्कर के रूप में मिड डे मील वर्कर को ही नियुक्त किया जाए। मिड डे मील वर्कर की बैठक में   40 लोगों ने भाग लिया जिसमे अरुणा, जय प्रकाश , फतह सिंह, शयाम दत्त, कल्पना, चमन लाल , मदन लाल,आदि लोगों ने भाग लिया।

प्री प्राइमरी में हो आंगनबाड़ी की नियुक्ति

Image
 आंगनबाड़ी वर्करज़ एवम हेल्परज़ यूनियन सम्बन्धित सीटू की हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी द्वारा आंगनबाड़ी कर्मियों की प्री प्राइमरी में नियुक्ति व अन्य मांगों को लेकर शिमला में विधानसभा पर जोरदार प्रदर्शन किया। सुबह ग्यारह बजे प्रदेश भर से हज़ारों आंगनबाड़ी कर्मी पंचायत भवन शिमला पर जुटे व विधानसभा तक रैली निकाली। इस दौरान कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शन में इतनी जबरदस्त भीड़ जुटी कि लगभग दो घण्टे तक शिमला शहर में भयंकर जाम से सड़क पर वाहनों की कतारें लग गईं। प्रदर्शन के दौरान यूनियन की राष्ट्रीय अध्यक्ष ऊषा रानी के नेतृत्व में बारह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला व उन्हें नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी कर्मियों की मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया।             विधानसभा पर हुए प्रदर्शन को सीटू राष्ट्रीय सचिव कश्मीर ठाकुर,प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा,महासचिव प्रेम गौतम,उपाध्यक्ष जगत राम,बिहारी सेवगी,राजेश शर्मा,सुदेश कुमारी,यूनियन की राष्ट्रीय अध्यक्ष ऊषा रानी,प्रदेशाध्यक्ष नीलम जसवाल,महासचिव वीन...

लाना बाका पंचयात में हुई पहली ग्राम सभा कोरम भी पूरा

Image
 ग्राम पंचायत लानाबाका में आज प्रधान कुलदीप कुमार की अध्यक्षता में पहली ग्राम  सभा हुई । कोरोना काल के बाद पंचायत में काफी लंबे अरसे बाद लोगों ने विकास की पहली कड़ी में लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । पंचायत प्रधान कुलदीप कुमार ने बताया कि लगभग 300 के करीब लोगों ने इस ग्राम सभा मे भाग लिया । नारग क्षेत्र के  जिला परिषद सदस्य आनन्द परमार भी इस ग्राम सभा मे शामिल हुए । ग्राम पंचायत प्रधान ने सभी वार्ड सदस्यों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि भविष्य में भी सभी  चुने हुए प्रतिनिधि इस सिलसिले को निरंतर आगे बढ़ाते रहे ताकि गांव की प्रगति और विकास में कोई कमी न रहे । कुलदीप कुमार ने बताया कि आज सभी लोग नए उत्साह के साथ अपने क्षेत्र के विकास के लिए ग्राम सभा मे शामिल हुए है ये पंचायत के लिए गौरव का विषय है। इसके इलावा पंचायत में स्वास्थ्य विभाग की और स्वास्थ्य जांच केंद्र भी लगाया जिसमे पंचायत के लोगों ने अपने स्वास्थ्य की भी जांच करवाई । पंचायत द्वारा की गई इस तरह की।पहल की सभी लोग सराहना कर रहे थे।

DR परमार के गृह क्षेत्र की अनदेखी न करे राजनीतिक दल :--आनंद परमार

Image
    आज हिमाचल किसान सभा के 6 पंचयतो के  सँयुक्त क्षेत्रीय कमेटी के सदस्य और ग्रामीण  जिला परिषद सदस्य आनन्द परमार की अध्यक्षता में SDM  पच्छाद के माध्यम से हिमाचल प्रदेश सरकार को  डॉ यशवंत सिंह परमार हिमाचल निर्माता और प्रदेश के पहले मुख्य मंत्री के गृह क्षेत्र बागथन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण और आवश्यक मुद्दों पर  एक 11 सूत्रीय ज्ञान दिया गया इस ज्ञापन  द्वारा   26 फरवरी 2021 को बागथन में 7 पंचायतों के प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने  संयुक्त बैठक यशपाल ठाकुर की अध्यक्षता  में  क्षेत्रिय  समस्यों पर जो चर्चा की गई  थी उसके अनुसार आज सभी क्षत्रिय कमेटी के सदस्यो ने हिमाचल किसान सभा के  पच्छाद के सचिव राम लाल शर्मा की मौजूदगी में  नीचे दर्शाई गई मांगो पर ज्ञापन दिया , इस मौके पर बाग पशोग की जिला परिषद सदस्य नीलम शर्मा ने भी विशेष रूप से भाग लिया , इसके इलावा ,गुरुवचन, विजेंदर ठाकुर, गोपाल ठाकुर, देवराज ठाकुर , राकेश शर्मा, सतेंदर नेहरू, किसान सभा अध्यक्ष बाबूराम शास्त्री , अरुण कश्यप, अरुण शर्मा, हरिंदर, भर...

रविवार के दिन बस सुविधा हो बहाल

Image
9 पंचायत के लोगों की मूलभूत सुविधओं से है वंचित हिमाचल किसान सभा के क्षेत्रीय कमेटी  बागथन के सह संयोजक आशीष कुमार ने जारी एक प्रेस बयान में बताया कि पूरे देश मे कोरोनो संकट काल के बाद भी गरीब ग्रामीणों की दैनिक दिनचर्या और अपनी मूलभूत की आवश्यकताओं के लिए शहर जाने पर अभी भी लोकडाऊ न लगा है। । पिछले एक वर्ष से नाहन से चनाहलग के लिए हर रविवार को बस सुविधा बन्द रहती है , जबकि इसी के चलते सरकार ने बस किरायों में वॄद्धि की थी ,परन्तु सरकार आज भी दुर्गम क्षेत्रों में बस की सुविधा नही दे रही है , मौखिक रूप से भी कई मर्तबा इस संदर्भ में प्रशासन को अवगत करवा दिया है परन्तु  अभी तक उनके  कानों पर जूं तक नही रेंगी , याद रहे कि इस बस सुविधा से 9 पंचयतो को सीधा लाभ मिलता है , परन्तु सरकार ने कम सवारियों का बहना करके की हम हर रुट पर बस सुविधा देंगे किरायों में बेतहाशा वृद्धि की थी  परन्तु आज भी यही बहाना करके अपनी ज़िम्मेवारी से पीछे हट रही है। आशीष कुमार  ने बताया कि सरकार की अप्रत्यक्ष रूप से इन रूटों पर बस सुविधाओं को बंद रख रही है जिससे निजीकरण को बढ़ावा मिल सके । पिछले 1 ...