Posts

Showing posts from August, 2024

वेलफेयर डिपार्टमेंट का कार्य देने से महिला एवं बाल विकास विभाग के मुख्य उदेश्य होंगे प्रभावित*

Image
*वेलफेयर डिपार्टमेंट का कार्य देने से महिला एवं बाल विकास विभाग के मुख्य उदेश्य होंगे प्रभावित*   *जब काम ही आंगनवाड़ी वर्कर ने करना है तहसील कल्याण अधिकारी के पद  का नहीं है कोई औचित्य* *आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के हितों का हो संरक्षण* *Press note:----* आंगनवाड़ी वर्करज एवं हेल्परज यूनियन संबंधित सीटू की राज्य अध्यक्ष नीलम जसवाल और वीना शर्मा ने जारी एक प्रेस ब्यान में कहा की महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर वेलफेयर विभाग का काम थोपने का निर्णय अत्यधिक चिंताजनक है।  कार्यकर्ताओं से अतिरिक्त काम करवाना न केवल अन्यायपूर्ण है, बल्कि इससे बाल विकास विभाग के कार्यों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। वीना  शर्मा , नीलम जसवाल  ने बताया की  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मुख्य कार्य बच्चों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण की देखभाल करना है, न कि वेलफेयर विभाग के कार्यों को संभालना। यदि वेलफेयर विभाग का कार्य भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने ही करना है  तो तहसील कल्याण अधिकारी के पद  का क्या औचित्य और वेलफेयर डिपार्टमेंट का क्या कार्य रह जाता...

मेडिकल कर्मियों की सुरक्षा के लिए उठाएँ ठोस कदम:--सीटू सिरमौर

Image
 कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ऑन-ड्यूटी प्रशिक्षु डॉक्टर की क्रूर हत्या और बलात्कार के खिलाफ तथा डॉक्टरों व मेडिकल कर्मियों की मांगों के समर्थन में सीटू जिला कमेटी सिरमौर ने आज  पोंटा  मौन प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में  आशीष कुमार, ,  प्रोमिला, इंदु तोमर,, देवकुमारी, अंजू, अनिता, संदीप, राजेंदर , रिज़वान, बंसी, लेख राज, गुलाबी, अनिता,, शना  खाटून,, , मोहिनी, जसवीर् कौर,  सहित. पौंटा साहिब  में सैंकड़ों सीटू  कार्यकर्ता शामिल रहे। ज़िला कमेटी ने दोषियों को कड़ी सजा देने तथा डॉक्टरों व मेडिकल कर्मियों की सुरक्षा के लिए ठोस कानून बनाने की मांग की है।  सीटू ज़िला महासचिव  आशीष कुमार, उपाध्यक्ष माया, आँगन्नवाड़ी प्रोजेक्ट अध्यक्ष इंदु तोमर व महासचिव देव कुमारी , ने मांग की है कि कोलकाता की पीड़िता रेजिडेंट डॉक्टर व उनके परिवारजनों को तुरन्त न्याय प्रदान किया जाए। कार्यस्थल में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। डॉक्टरों व सभी मेडिकल कर्मियों की कार्यस्थलों में सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। मेडिकल कर्मियों की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाया ज...

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ऑन-ड्यूटी प्रशिक्षु डॉक्टर की क्रूर हत्या और बलात्कार के खिलाफ तथा डॉक्टरों व मेडिकल कर्मियों की मांगों के समर्थन में सीटू राज्य कमेटी हिमाचल प्रदेश ने आईजीएमसी शिमला परिसर में जबरदस्त मौन प्रदर्शन किया

Image
 कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ऑन-ड्यूटी प्रशिक्षु डॉक्टर की क्रूर हत्या और बलात्कार के खिलाफ तथा डॉक्टरों व मेडिकल कर्मियों की मांगों के समर्थन में सीटू राज्य कमेटी हिमाचल प्रदेश ने आईजीएमसी शिमला परिसर में जबरदस्त मौन प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में विजेंद्र मेहरा, जगत राम, बालक राम, रमाकांत मिश्रा, रंजीव कुठियाला, विवेक कश्यप, वीरेंद्र, नोख राम, सीता राम, निशा, सरीना, विद्या, बबलू, भूमि, प्रवीण, धनी राम, सुशीला, बबीता, जगत, लेखराज, उमा, प्रीति, रेणु, पूर्ण चंद, कपिल नेगी, पुनीत, सचिन खिंट्टा, पूजा, अभिलाषा, पंकज, धनेश, पप्पू सहित आईजीएमसी के सैंकड़ों मजदूर शामिल रहे। राज्य कमेटी ने दोषियों को कड़ी सजा देने तथा डॉक्टरों व मेडिकल कर्मियों की सुरक्षा के लिए ठोस कानून बनाने की मांग की है।  सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, उपाध्यक्ष जगत राम, बालक राम व रमाकांत मिश्रा ने मांग की है कि कोलकाता की पीड़िता रेजिडेंट डॉक्टर व उनके परिवारजनों को तुरन्त न्याय प्रदान किया जाए। कार्यस्थल में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। डॉक्टरों व सभी मेडिकल कर्मियों की कार्यस्थलों में सुरक्षा सु...

प्रोमिला अध्यक्ष और पूर्ण चंद एवं बिमला बने मिड डे मील वर्करज यूनियन माजरा ब्लॉक के महासचिव और कोषाध्यक्ष*

Image
https://youtu.be/2b10KmOQhWc?si=kSMYyxa3CXcrfjfG केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की सुक्खू सरकार की मजदूर, कर्मचारी व जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ सीटू से संबंधित जिला सिरमौर मे मिड डे  मील वर्करज यूनियन का आज ब्लॉक माजरा का  सम्मेलन सम्म्पन हुआ   सम्मेल्न में  सीटू जिला महासचिव आशिश कुमार , सीटू  जिला कमेटी. सदस्य लेखराज , बंसीलाल,  मिड डे  मील यूनियन नाहन  के अध्यक्ष संदीप  , सीटू जिला महासचिव आशीष कुमार  ,आंगनवाड़ी यूनियन की प्रोजेक्ट पौंटा महासचिव. देवकुमारी, माया,अंजू   की अध्यक्ष्ता मे सम्म्पन हुआ , सीटू के  महसचिव आशिश कुमार ने सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन किया  की , आशीष कुमार और  माया ने कहा की केंदर की मोदी सरकार ने मिड डे  मील  वर्करों के वेतन मे कोई वृद्धि नहीं की है जोकि मोदी सरकार का आम आदमी और मिड डे  वर्कर्ज विरोधी रवैया दिखाता है , सम्मेलन का संचालन  नाहन  ब्लॉक के अध्यक्ष. संदीप ने किया , सम्मेलन मे हिमाचल मे आपदा मे मारे गये लोगों को याद किया और उनकी याद करते हुए मौन रखा...

सिर्फ तिरंगा फहराने से नहीं होती आजादी* आशीष कुमार आशी

Image
 *सिर्फ तिरंगा फहराने से नहीं होती  आजादी*       आशीष कुमार आशी सिर्फ तिरंगा फहराने से नही होती  आजादी आजादी है वो जिसमे मिले सबको अवसर समान। भूखे को रोटी मिले , नगें  को कपड़ा, और रहने को हो मकान हर को मिले शिक्षा , हर को मिले इलाज हर किसी को न्याय मिले और खुश रहे हर समाज मजदूरों को उचित मिले मजदूरी और मिले सम्मान उचित दाम फसलों के मिले और सम्म्पन बने किसान हर धर्म को मान मिले, और अवसर मिले समान जाति धर्म की जंजीरों से आओ लड़े मुक्ति का संग्राम सिर्फ तिरंगा फहराने से नहीं होती आजादी आजादी है वो जिसमें मिले सबको अवसर समान भूखे को रोटी मिले, नंगे को कपड़ा मिले और रहने को हो मकान, यही है आजादी का  पैगाम हर किसी को शिक्षा मिले, हर किसी को दवाई मिले हर किसी को न्याय मिले, यही है आजादी की पहचान न कोई किसी से नीचे हो, न कोई किसी से पीछे हो महिला हो या बच्चे हो, अवसर सबको अच्छे हो किसी को नहीं रहना देना है पीछे किसी को नहीं करना है किसी से नीचे सबको मिले अधिकार और मिले अवसर समान यही है आजादी का असली मायना किसी को नहीं करना है किसी का शोषण किसी को नही...

किरण शर्मा और कपिल शर्मा बने मिड डे मील वर्करज यूनियन (सीटू) स्तोन ब्लॉक के अध्यक्ष और महासचिव देवेंद्र ठाकुर बने कोषाध्यक्ष

Image
 *किरण शर्मा  और कपिल शर्मा बने मिड डे  मील वर्करज यूनियन (सीटू) स्तोन ब्लॉक के अध्यक्ष और महासचिव* *15, सदस्यों की कमेटी का किया गठन देवंदर ठाकुर बने कोषाध्यक्ष* केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की सुक्खू सरकार की मजदूर, कर्मचारी व जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ सीटू से संबंधित जिला सिरमौर मे मिड डे  मील वर्करज यूनियन का आज ब्लॉक स्तोन का सम्मेलन सम्म्पन हुआ   सम्मेल्न में      मिड डे  मील यूनियन के  जिला उपाध्यक्ष एवं सीटू जिला कमेटी सदस्य  वीरेंदर ठाकुर, , जिला कमेटी सदस्य  संदीप की  अध्यक्ष्ता मे सम्म्पन हुआ , वीरेंदर ठाकुर ने सम्मेल्न  का  विधिवत उद्घाटन किया   , सम्मेलन में वीरेंदर ठाकुर और। संदीप  ने  कहा की केंदर की मोदी सरकार ने मिड डे  मील  वर्करों के वेतन मे कोई वृद्धि नहीं की है जोकि मोदी सरकार का आम आदमी और मिड डे  वर्कर्ज विरोधी रवैया दिखाता है , सम्मेलन का संचालन  नाहन  ब्लॉक के अध्यक्ष. संदीप ने किया , सम्मेलन मे हिमाचल मे आपदा मे मारे गये लोगों को याद ...

5अगस्त को निदेशक महोदया महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती रुपाली ठाकुर से मिला आंगनवाड़ी वर्करज एवं हेल्परज यूनियन संबंधित सीटू का 23 सदस्यों प्रतिनिधि मंडल*

Image
*5 अगस्त को  निदेशक महोदया  महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती रुपाली ठाकुर से मिला आंगनवाड़ी वर्करज एवं हेल्परज यूनियन संबंधित सीटू  का 23 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल* *मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों पर कोई आँच आई तो आंगनवाड़ी वर्कर्ज एवं हेल्परज यूनियन संघर्ष से भी पीछे नहीं हटेंगी* आँगनवाड़ी  वर्करज एवं हेल्परज यूनियन संबंधित सीटू का एक डेलिगेशन 5 अगस्त 2024 को आंगनवाड़ी यूनियन की राज्य अध्यक्षा नीलम जस्वाल एवं वीना  शर्मा की अध्यक्षता में निदेशक  महिला एवं बाल विकास विभाग से शिमला में मिला ,आंगनवाड़ी यूनियन ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलाओं के हर प्रोजेक्ट  में आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं  और साहिकाओं  को आ रही समस्यओ  को अवगत करवाया । निदेशक्  महोदया ने आँगनवाडी  यूनियन  की समस्याओं  को पूरे तपसील से सुना । यूनियन के पदाधिकारियों ने आंगनवाड़ी केंदर के भवन किराये से लेकर , पोषाआहार, पुराने फोन को बदलने से लेकर,ग्रेचुइटी के मुद्दे और मिनी आँगनवाडी  वर्करज को जो पिछले 6 महीनों से वेतन नहीं मिल पा रहा है है उस पर चर्चा हुई। निदेशक...

जयपाल अध्यक्ष अजय शर्मा बने मिड डे मील यूनियन के महासचिव

Image
 केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की सुक्खू सरकार की मजदूर, कर्मचारी व जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ सीटू से संबंधित जिला सिरमौर मे मिड डे  मील वर्करज यूनियन का आज ब्लॉक ददाहु सम्मेलन सम्म्पन हुआ   सम्मेल्न में  सीटू जिला महासचिव आशिश कुमार , सीटू  जिला कमेटी. सदस्य इंदु तोमर  मिड डे  मील यूनियन नाहन  के अध्यक्ष संदीप  , सीटू जिला महासचिव आशीष कुमार  की अध्यक्ष्ता मे सम्म्पन हुआ , सीटू के  महसचिव आशिश कुमार ने सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन किया  की , आशीष कुमार और इंदु तोमर ने कहा की केंदर की मोदी सरकार ने मिड डे  मील  वर्करों के वेतन मे कोई वृद्धि नहीं की है जोकि मोदी सरकार का आम आदमी और मिड डे  वर्कर्ज विरोधी रवैया दिखाता है , सम्मेलन का संचालन  नाहन  ब्लॉक के अध्यक्ष. संदीप ने किया , सम्मेलन मे हिमाचल मे आपदा मे मारे गये लोगों को याद किया और उनकी याद करते हुए मौन रखा , सम्मेलन को  सम्बोधित करते हुए  आशीष कुमार ने  कहा की  प्रदेश की सुखु सरकार हो या केंदर की मोदी सरकार दोनो हि मजदूर व...