वेलफेयर डिपार्टमेंट का कार्य देने से महिला एवं बाल विकास विभाग के मुख्य उदेश्य होंगे प्रभावित*

Image
*वेलफेयर डिपार्टमेंट का कार्य देने से महिला एवं बाल विकास विभाग के मुख्य उदेश्य होंगे प्रभावित*   *जब काम ही आंगनवाड़ी वर्कर ने करना है तहसील कल्याण अधिकारी के पद  का नहीं है कोई औचित्य* *आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के हितों का हो संरक्षण* *Press note:----* आंगनवाड़ी वर्करज एवं हेल्परज यूनियन संबंधित सीटू की राज्य अध्यक्ष नीलम जसवाल और वीना शर्मा ने जारी एक प्रेस ब्यान में कहा की महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर वेलफेयर विभाग का काम थोपने का निर्णय अत्यधिक चिंताजनक है।  कार्यकर्ताओं से अतिरिक्त काम करवाना न केवल अन्यायपूर्ण है, बल्कि इससे बाल विकास विभाग के कार्यों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। वीना  शर्मा , नीलम जसवाल  ने बताया की  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मुख्य कार्य बच्चों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण की देखभाल करना है, न कि वेलफेयर विभाग के कार्यों को संभालना। यदि वेलफेयर विभाग का कार्य भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने ही करना है  तो तहसील कल्याण अधिकारी के पद  का क्या औचित्य और वेलफेयर डिपार्टमेंट का क्या कार्य रह जाता...

5अगस्त को निदेशक महोदया महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती रुपाली ठाकुर से मिला आंगनवाड़ी वर्करज एवं हेल्परज यूनियन संबंधित सीटू का 23 सदस्यों प्रतिनिधि मंडल*


*5 अगस्त को  निदेशक महोदया  महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती रुपाली ठाकुर से मिला आंगनवाड़ी वर्करज एवं हेल्परज यूनियन संबंधित सीटू  का 23 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल*



*मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों पर कोई आँच आई तो आंगनवाड़ी वर्कर्ज एवं हेल्परज यूनियन संघर्ष से भी पीछे नहीं हटेंगी*



आँगनवाड़ी  वर्करज एवं हेल्परज यूनियन संबंधित सीटू का एक डेलिगेशन 5 अगस्त 2024 को आंगनवाड़ी यूनियन की राज्य अध्यक्षा नीलम जस्वाल एवं वीना  शर्मा की अध्यक्षता में निदेशक  महिला एवं बाल विकास विभाग से शिमला में मिला ,आंगनवाड़ी यूनियन ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलाओं के हर प्रोजेक्ट  में आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं  और साहिकाओं  को आ रही समस्यओ  को अवगत करवाया । निदेशक्  महोदया ने आँगनवाडी  यूनियन  की समस्याओं  को पूरे तपसील से सुना । यूनियन के पदाधिकारियों ने आंगनवाड़ी केंदर के भवन किराये से लेकर , पोषाआहार, पुराने फोन को बदलने से लेकर,ग्रेचुइटी के मुद्दे और मिनी आँगनवाडी  वर्करज को जो पिछले 6 महीनों से वेतन नहीं मिल पा रहा है है उस पर चर्चा हुई। निदेशक  महोदया से लगभग तीन  घण्टे चली इस बैठक में स्कारातमक आश्वासन निदेशक  महोदया  ने दिया।  निदेशक महोदया ने यूनियन के  मुद्दे को गंभीरता से सुना और कहा की यूनियन  दवारा रखी गई  समस्याओं को जायज बताया और उन्हे पुरा करने का आश्वासन दिया । यूनियन  के पदाधिकारियों ने बताया की फोन इतने पुराने हो गये है की उन पर काम करने की दिक्क़त आ रही है  तो इस पर कहा गया की जल्द हि प्रदेश मे सभी वर्करज को फोन बदल कर नये  फोन दिये जाएंगे, देरी  से आ रहे वेतन के विषय पर निदेशिक महोदया ने कहा की वेतन भी हर माह नियमित रूप से आता रहेगा आगे से इसमे कोई विलम्भ नही होगा इसका आश्वासन दिया और विभाग को निर्देश दिये गये,पोषाहार के मुद्दे पर भी गंभीरता से काम किया जायेगा प्रदेश के किसी भी आंगनवाड़ी केंद्र मे पोषाहार की समस्या नहीं आने दी जाएगी, यूनियन ने जब ग्रेचुइटी  के मुद्दे पर बताया की माननीय सुप्रीम कोर्ट ने के आदेशानुसार   ग्रेचुइटी  द का जो  फैसला आया है तो उस पर निदेशक   महोदया  ने कहा की विभाग सेवानिवृत हुई आंगनवाड़ी कार्यकर्तों और साहिकाओं को ग्रेचुइटी  देने के लिए  जल्द हि कोई कदम उठाएगा।मिनी आंगनवाड़ी केन्द्र का मुद्दा भी विभाग की तरफ से केंदर सरकार को भेजा गया है , जिसमे हिमाचल की भौगोलिक स्थिति के आधर पर मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रो को नियमित रूप से चलाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जायेगा।

यूनियन पदाधिकारियों ने इस महत्वपूर्ण चर्चा और आंगनवाड़ी वर्कर्ज की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करवाने के लिए निदेशिक महोदया  महिला एवं बाल विकास विभाग का आभार जताया है और जल्द हि सारी समस्याओं के समाधान की उम्मीद की है। यूनियन  के पदाधिकारियों ने ये भी कहा कु यदि  मिनी आंगनवाड़ी केंद्र पर कोई आँच आई तो आंगनवाड़ी वर्कर्ज एवं हेल्परज यूनियन उनके लिए संघर्षरत रहेगी । मांगे पुरी न होने पर सितम्बर मे संघर्ष मे उतरने से गुरेज नहीं करेंगे  प्रतिनिधिमंडल  में , रेखा, खिमी  भंडारी, मीना , बिमला,अंजुला,बिमला, सुषमा, चम्पा, रेखा, धनमन्ति, बिमला, आदि 2 दर्जन यूनियन पदाधिकारी  मौजूद रहे।


आंगनवाड़ी वर्करज एवं हेल्परज यूनियन(सीटू) 

Comments

Popular posts from this blog

नही हो कोई भी मिनी आंगनवाड़ी केंद्र बंद, सभी को किया जाये अपग्रेड* :--सीटू

वंदना अध्यक्ष और श्यामा महासचिव और किरण भंडारी बनी प्रोजेक्ट पछाद की कोषाध्यक्ष*

तीन माह से केंद्र से नहीं मिल रहा मानदेय, और पोषण ट्रैकर और टी एच आर के लिए हर माह ओ टी पी के नाम पर लाभार्थी भी करते है प्रताड़ित*