वेलफेयर डिपार्टमेंट का कार्य देने से महिला एवं बाल विकास विभाग के मुख्य उदेश्य होंगे प्रभावित*

*सिरमौर जिला कोली समाज के चुनाव में रत्न कश्यप जिला अध्यक्ष और जीत सिंह चौहान महासचिव , राजेश कश्यप वरिष्ठ उपाध्यक्ष, और दीपक चौहान जिला कोषाध्यक्ष निर्वाचित*
नाहन मे चुनी गई कमेटी स्वयंभू ,हिमाचल प्रदेश कोली समाज राज्य कमेटी से नहीं है संबंधित :-- उत्तम सिंह कश्यप राज्य अध्यक्ष कोली समाज
राजगढ़: रविवार, 15 अक्तूबर को सिरमौर जिला कोली समाज की जिला इकाई के चुनाव में रत्न कश्यप (राजगढ़) को जिलाध्यक्ष, राजेश कश्यप (नाहन) को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जीत सिंह चौहान- (नाहन) को महासचिव, दीपक चौहान (नाहन) को कोषाध्यक्ष तथा चार उपाध्यक्ष राजिंद्र सिंह (नाहन), सुरेंद्र चौहान (पच्छाद), हीरा सिंह चौहान (रेणुका) और अत्तर सिंह (शिल्लाई) दो महिला उपाध्यक्ष, राधा चौहान (नाहन) और सीमा चौहान (राजगढ़) के अतिरिक्त बलबीर चौहान (रेणुका) और निहाल सिंह कश्यप (राजगढ़) को सलाहकार निर्वाचित किया गया ।
चुनाव अधिकारी, गोपाल झीलटा (राज्य कार्यकारिणी के संयुक्त सचिव) की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से संपन्न हुए चुनावों में उपरोक्त पदाधिकारियों को जिला कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों के मनोनयन के लिए अधिकृत किया गया । चुनावी प्रक्रिया के संचालन में राज्य कार्यकारिणी के संगठन सचिव रूप चंद कश्यप और कार्यलय सचिव लायक राम कश्यप ने सहयोग प्रदान किया ।
हि.प्र.कोली समाज (पंजीकृत) के प्रदेशाध्यक्ष उत्तम कश्यप, संरक्षक आर.एल.डोगरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रवण कुमार पुंडीर, महामंत्री अधिवक्ता राजेश कोश, विशेष आमंत्रित सदस्य बलदेव शांडिल तथा लेखा परीक्षक नेत्र सिंह चौहान और चेत राम शांडिल भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थिति रहे।
प्रदेशाध्यक्ष उत्तम कश्यप ने सिरमौर जिला के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनसे कोली समाज के विकास और कल्याण के लिए समर्पण और निस्वार्थ भाव से कार्य करने का अनुरोध किया । उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष संजय पुंडीर और महासचिव संदीपक तोमर के प्रति उनके द्वारा अपने कार्यकाल में प्रदान की गई सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया ।
प्रदेशाध्यक्ष, उत्तम कश्यप ने बताया कि राजगढ़ में चुनी गई जिला सिरमौर की नई कार्यकारिणी प्रदेश कोली समाज से संबद्ध और मान्यता प्राप्त कार्यकारिणी है।
Comments
Post a Comment