जातिगत उत्पीड़न के प्रश्न पर सीपीआई (एम) का स्पष्ट स्टैंड उसकी विचारधारा की मज़बूती

Image
 *रोहड़ू  में सीपीआई(एम ) नेताओं  का  रास्ता  रोकना:-- दलित वर्ग के मनोबल को तोड़ने का प्रयास ।* सीपीआई (एम ) ने जातिगत उत्पीड़न पर खुला स्टैंड ले कर हमेशा अपनी वैचारिक प्रतिबद्धता साबित की है   :-----आशीष कुमार संयोजक दलित शोषण मुक्ति मंच सिरमौर  हिमाचल प्रदेश की हालिया राजनीतिक घटनाएँ यह दिखाती हैं कि जब भी दलित समाज अपनी एकता, चेतना और अधिकारों के साथ आगे बढ़ता है, तब सवर्ण वर्चस्ववादी ताक़तें बेचैन हो उठती हैं। रोहड़ू क्षेत्र में घटित घटना इसका ताज़ा उदाहरण है — जब 12 वर्षीय मासूम सिकंदर की जातिगत उत्पीड़न से तंग आकर हुई हत्या के बाद सीपीआई(एम) के वरिष्ठ नेता राकेश सिंघा और राज्य सचिव संजय चौहान पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे, तब कुछ तथाकथित “उच्च” जाति के लोगों ने उनका रास्ता रोकने का प्रयास किया। यह केवल नेताओं को रोकने की कोशिश नहीं थी, बल्कि दलित वर्ग की सामूहिक चेतना और हिम्मत को कुचलने का सुनियोजित प्रयास था।अगर वे अपने मंसूबे में सफल हो जाते, तो यह संदेश जाता कि “जब हमने सिंघा और संजय चौहान को रोक लिया, तो इस क्षेत्र के दलितों की औक...

दलित शोषण मुक्ति मंच और महिला समिति द्वारा आयोजित सावित्री बाई फूले जन्मदिवस पर विशेष आयोजन

*एक ऐसा वक्त जब देश मे अनुसूचित जातियों व देश की आधी आबादी महिलाओं को शिक्षा से वंचित किया जाता था ऐसे में महाराष्ट्र में सावित्रीबाई फुले ने पति महात्मा ज्योतिबा फुले के साथ मिलकर अपनी 17 वर्ष की उम्र में पुणे में 9 लड़कियों/महिलाओं की शिक्षा को लेकर 1848 में एक स्कूल की ही स्थापना कर दी। सोचकर देखिए एक रूढ़िवादी पुरुषात्मक समाज में ये कार्य एक महिला, वो भी दलित के लिए कितना दुष्कर रहा होगा।*

आज 03 जनवरी को सावित्रीबाई फुले के 189वें जन्मदिन के अवसर पर 'दलित शोषण मुक्ति मंच रामपुर' की किसान-मजदूर भवन चाटी में हुई एक परिचर्चा में मंच के जिला समन्वयक ओम प्रकाश भारती ने ये बात रखी।

'मंच' में चर्चा के बताया गया कि उस जमाने मे 9 वर्ष की उम्र में व्याह कर लायी सावित्रीबाई फुले ने, पहले पति ज्योतिबा फुले व एक मिशनरी स्कूल से शिक्षक का प्रशिक्षण लिया फिर मात्र 17 वर्ष की आयु में अपने पति के साथ मिलकर एक महिला विद्यालय की स्थापना की। अगले 6 वर्ष में उन्होंने 8 महिला स्कूल की स्थापना कर डाली और समाज के महिला-शिक्षा व दलित शिक्षा विरोधी रूढ़िवादी समाज को आईना दिखाया। अपने पूरे जीवन काल के उन्होंने पुणे में ही 18 महिला स्कूल की स्थापना की।

स्कूल के अध्यापन के लिए जाते वक्त उन पर कूड़ा-गोबर तक डाल दिया जाता था वावजूद इसके वे स्कूल जाकर वस्त्र बदलती और अपने काम से नही हटी।

सावित्रीबाई फुले ने विधवाओं के लिए आश्रय बनाये और 1854 में पहले व्यक्तिगत अनाथाश्रम की स्थापना की। एक विधवा के पुत्र को गोद लिया और उसे पढ़ लिखकर नामी डॉक्टर व समाजसेवी बनाया। फुले दंपति की खुद की कोई संतान नही थी।

1890 में पति व जाने माने समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की मृत्यु के बाद इन्होंने सारी जिम्मेवारी खिड पे ली और 1897 में पुणे के फैले प्लेग में रोगियों की सेवा करते हुए खुद प्लेग की चपेट में आ गयी और मार्च 1897 में इसी से उनकी मृत्यु हुई।

सावित्री बाई फुले सिर्फ दलितों ही नही पूरे भारतीय समाज की आधी महिला आबादी के शिक्षा के लिए हमेशा याद की जाती रहेगी।

दलित शोषण मुक्ति मंच के बैनर तले हुई "पहली महिला शिक्षक सावित्रीबाई फुले" पर
परिचर्चा के बाद रामपुर मंच ने अपने आसपास अशिक्षित छूट गयी महिलाओ की शिक्षा के लिए कार्य करने की योजना बनाई। इसके लिए मंच अशिक्षित छूट गयी महिलाओं को चिन्हित करेगा और उनके लिए साक्षरता कक्षाएं लगाएगा।

आज इस परिचर्चा में रामपुर मंच की कन्वीनर आशु भारती, को-कन्वीनर हरीश चोपड़ा के अतिरिक्त श्याम बुशहरी, खुशी राम, आमका, सुनामणि, कांता, श्यामा, रीमा, दौलतराम, हरदयाल, मनीता, दिनेश मेहता, प्रेम चौहान आदि ने शिरकत की।
दलित शोषण मुक्ति मंच शिमला

Comments

Popular posts from this blog

वंदना अध्यक्ष और श्यामा महासचिव और किरण भंडारी बनी प्रोजेक्ट पछाद की कोषाध्यक्ष*

तीन माह से केंद्र से नहीं मिल रहा मानदेय, और पोषण ट्रैकर और टी एच आर के लिए हर माह ओ टी पी के नाम पर लाभार्थी भी करते है प्रताड़ित*

मिड डे मील वर्कर्स यूनियन के विरोध के बाद मिड डे मील वर्कर्स की नहीं लगेगी हाजिरी ऑनलाइन