जातिगत उत्पीड़न के प्रश्न पर सीपीआई (एम) का स्पष्ट स्टैंड उसकी विचारधारा की मज़बूती

Image
 *रोहड़ू  में सीपीआई(एम ) नेताओं  का  रास्ता  रोकना:-- दलित वर्ग के मनोबल को तोड़ने का प्रयास ।* सीपीआई (एम ) ने जातिगत उत्पीड़न पर खुला स्टैंड ले कर हमेशा अपनी वैचारिक प्रतिबद्धता साबित की है   :-----आशीष कुमार संयोजक दलित शोषण मुक्ति मंच सिरमौर  हिमाचल प्रदेश की हालिया राजनीतिक घटनाएँ यह दिखाती हैं कि जब भी दलित समाज अपनी एकता, चेतना और अधिकारों के साथ आगे बढ़ता है, तब सवर्ण वर्चस्ववादी ताक़तें बेचैन हो उठती हैं। रोहड़ू क्षेत्र में घटित घटना इसका ताज़ा उदाहरण है — जब 12 वर्षीय मासूम सिकंदर की जातिगत उत्पीड़न से तंग आकर हुई हत्या के बाद सीपीआई(एम) के वरिष्ठ नेता राकेश सिंघा और राज्य सचिव संजय चौहान पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे, तब कुछ तथाकथित “उच्च” जाति के लोगों ने उनका रास्ता रोकने का प्रयास किया। यह केवल नेताओं को रोकने की कोशिश नहीं थी, बल्कि दलित वर्ग की सामूहिक चेतना और हिम्मत को कुचलने का सुनियोजित प्रयास था।अगर वे अपने मंसूबे में सफल हो जाते, तो यह संदेश जाता कि “जब हमने सिंघा और संजय चौहान को रोक लिया, तो इस क्षेत्र के दलितों की औक...

नागरिक हॉस्पिटल ददाहू में स्टाफ नर्स से चिकित्सक द्वारा अभद्र व्यवहार पर दलित शोषण मुक्ति मंच उग्र


 दलित शोषण मुक्ति मंच जिला सिरमौर नागरिक अस्पताल ददाहु में एक डॉक्टर द्वारा स्टाफ नर्स के साथ अभद्र व्यवहार करने की कड़ी निंदा करता है। नागरिक अस्पताल दादाहु में काम कर रही  ही गणों देवी  और ने आज दलित शोषण मुक्ति मंच और जनवादी महिला समिति  को लिखित रूप से अपने साथ हो रहे  दुर्व्यवहार की गुहार लगाई और सहायता  की मांग की है और उस मदद में उन्होंने कहा है कि पिछले काफी समय से अमित गोयल नाम का डॉक्टर उनके साथ दुर्व्यवहार   कर रहा है।  है और उनके साथ गाली गलौज और अभद्र तरीके से बात करता है इसकी दलित शोषण मुक्ति मंच निंदा करती है गणो देवी ने बताया है कि उन्होंने पहले भी इसकी शिकायत सीएमओ नाहन जिला सिरमौर  को लिखित सूचना दी थी लेकिन उस पर आज तक कोई कार्रवाई अमल में  नहीं लाई गई गणो देवी ने यह मांग पत्र दलित शोषण मुक्ति मंच जिला सिरमोर को और जनवादी महिला समिति को संयुक्त रूप से दिया है और उन्हें मदद की गुहार लगाई है।इसी कड़ी में दलित शोषण मुक्ति मंच जिला सिरमौर आज जिला संयोजक आशीष कुमार की अगुवाई में और जनवादी महिला समिति की जिला कोशाध्यक्ष और ददाहू खण्ड की अद्यकक्ष सेवती कमल की अगुवाई में  सीएमओ कार्यालय नाहन में प्रशासन से मिलने गए  और गणो  देवी की मांग को प्रशासन के सामने रखा कि उनके साथ  किस प्रकार से एक  चिकित्सक  द्वारा अभद्र व्यवहार किया जा रहा है गणों देवी ने बताया कि यह घटना आज की  ही नहीं है बल्कि  इससे पहले भी डॉक्टर ने कई बार उनके साथ अभद्र व्यवहार किया है और बार-बार उन्हें काम करने से निकालने की धमकी देता है और बार-बार उन्हें हमेशा धमकी देता है कि आपको काम से निकाल दिया जाएगा और अपनी ड्यूटी में भी डॉक्टर लगातार कोताही बरतता  है इससे पहले भी डॉक्टर की कई बार शिकायतें प्रशासन के सामने की गई लेकिन प्रशासन ने इस पर  अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नही लाई  दलित शोषण मुक्ति मंच के  जिला संयोजक आशीष कुमार ने बताया कि आज गणो देवी की एक शिकायत हमें मिली है और उसी शिकायत के संदर्भ में सीएमओ कार्यालय गए थे लेकिन वे वँहा मौजूद नहीं थे इसी संदर्भ में हमारे कार्यालय के अधिकारियों से हमारी बात हुई है और उन्हें मांग पत्र सौंपा तो उन्होंने आश्वासन दिया कि इस पर कार्रवाई की जाएगी और पीड़िता को  न्याय दिलाया जाएगा,  जनवादी महिला समिति की राज्य उपाध्यक्ष संतोष कपूर ने  कहा कि  प्रशासन को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए । महिला समिति की।जिला अध्यक्ष अमिता चौहान ने  महिला स्टाफ नर्स का मानसिक उत्पीड़न करने वाले चिकित्सक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है और  प्रशासन से भी मांग  की है कि समय रहते  गणो देवी के साथ न्याय किया जाए वरना मजबूरन  आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा ।


Comments

Popular posts from this blog

वंदना अध्यक्ष और श्यामा महासचिव और किरण भंडारी बनी प्रोजेक्ट पछाद की कोषाध्यक्ष*

तीन माह से केंद्र से नहीं मिल रहा मानदेय, और पोषण ट्रैकर और टी एच आर के लिए हर माह ओ टी पी के नाम पर लाभार्थी भी करते है प्रताड़ित*

मिड डे मील वर्कर्स यूनियन के विरोध के बाद मिड डे मील वर्कर्स की नहीं लगेगी हाजिरी ऑनलाइन