जातिगत उत्पीड़न के प्रश्न पर सीपीआई (एम) का स्पष्ट स्टैंड उसकी विचारधारा की मज़बूती

Image
 *रोहड़ू  में सीपीआई(एम ) नेताओं  का  रास्ता  रोकना:-- दलित वर्ग के मनोबल को तोड़ने का प्रयास ।* सीपीआई (एम ) ने जातिगत उत्पीड़न पर खुला स्टैंड ले कर हमेशा अपनी वैचारिक प्रतिबद्धता साबित की है   :-----आशीष कुमार संयोजक दलित शोषण मुक्ति मंच सिरमौर  हिमाचल प्रदेश की हालिया राजनीतिक घटनाएँ यह दिखाती हैं कि जब भी दलित समाज अपनी एकता, चेतना और अधिकारों के साथ आगे बढ़ता है, तब सवर्ण वर्चस्ववादी ताक़तें बेचैन हो उठती हैं। रोहड़ू क्षेत्र में घटित घटना इसका ताज़ा उदाहरण है — जब 12 वर्षीय मासूम सिकंदर की जातिगत उत्पीड़न से तंग आकर हुई हत्या के बाद सीपीआई(एम) के वरिष्ठ नेता राकेश सिंघा और राज्य सचिव संजय चौहान पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे, तब कुछ तथाकथित “उच्च” जाति के लोगों ने उनका रास्ता रोकने का प्रयास किया। यह केवल नेताओं को रोकने की कोशिश नहीं थी, बल्कि दलित वर्ग की सामूहिक चेतना और हिम्मत को कुचलने का सुनियोजित प्रयास था।अगर वे अपने मंसूबे में सफल हो जाते, तो यह संदेश जाता कि “जब हमने सिंघा और संजय चौहान को रोक लिया, तो इस क्षेत्र के दलितों की औक...

राष्ट्रवाद के डिस्कोर्स में कांग्रेसी पूरी तरह आरएसएस के गिरफ्त में फंस चुके हैं।:---राजीव कुंवर

 राष्ट्रवाद के डिस्कोर्स में कांग्रेसी पूरी तरह आरएसएस के गिरफ्त में फंस चुके हैं। 


किसी भी कांग्रेसी से बात कीजिए वे भी राष्ट्रवाद का साम्राज्यवाद विरोधी स्वरूप विस्मृत कर चुके हैं। एक कांग्रेसी सज्जन बोले कि बताएं जिन्ना की तस्वीर को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में लगाने का क्या मतलब ? वे हमास के हमले और इजरायल के हमले को एक ही श्रेणी में रखने की बात करते हैं परंतु थोड़ा कुरेदने पर हमास को आतंकवादी संगठन वैसे ही कहते हैं जैसे आरएसएस। एकदम से ताव में आकर वे बोले कि आखिर हमास को फिलिस्तीन की ठेकेदारी किसने दे दी? यासिर अराफात तो ठीक पर हमास कैसे ठीक ? मैंने हल्के से पूछ दिया कि सुभाषचंद्र बोस को किसने ठेकेदारी दी थी? गूँगियाने लगे। 


हिंसा अपने आप में कोई मूल्य थोड़े न रखता है! पहले तो सर्वाइकल ऑफ द फिटेस्ट से लेकर बड़ी मछली छोटी मछली को खा जाती है का नेचुरल जस्टिस मने प्राकृतिक न्याय माना जाता था। आधुनिक सार्वभौमिक मूल्य ने इसे बदल दिया। हर व्यक्ति की स्वतंत्रता और बराबरी को सार्वभौमिक मूल्य माना गया। ऐसे में स्वतंत्रता और बराबरी के लिए प्रतिरोध को मूल्यवान माना गया। स्वतंत्रता और बराबरी को छीनने के लिए की गई हिंसा को अपराध माना गया। आज फिर से इस सार्वभौमिक मूल्य को ही खत्म करने की राजनीति चल रही है। आरएसएस भारत में उसका सबसे बड़ा एजेंट है। कांग्रेसी उसी का शिकार हो रहे।


असल में राष्ट्रवाद का जो भारतीय स्वरूप आजादी के दौर में निर्मित हुआ वह साम्राज्यवाद के खिलाफ विविधता और आपसी अंतर्विरोध की एकता का परिणाम था। जाति, धर्म, भाषा, संस्कृति, आदि की विविधता के बाबजूद कॉमन एनिमी अंग्रेज जो साम्राज्यवाद की सबसे बड़ी ताकत थी उससे लड़कर भारतीय राष्ट्रवाद बना। अंग्रेजों ने इस अंतर्विरोध का अपने पक्ष में इस्तेमाल किया। उनकी कामयाबी पाकिस्तान की निर्मिति थी तो भारतीय राष्ट्रवाद की सफलता धर्मनिरपेक्ष भारत का निर्माण था। 


आजादी के बाद गांधी की हत्या से आरएसएस का उसी राष्ट्रवाद पर जो हमला शुरू हुआ वह आज कांग्रेस को वैचारिक तौर पर लील चुका है। कांग्रेस ही नहीं तमाम क्षेत्रीय दलों की हालत उससे भी बदतर दिखाई दे रही है।


आज राष्ट्रवाद का अन्य या कॉमन एनिमी साम्राज्यवाद नहीं है। साम्राज्यवाद के तमाम प्रतीक चाहे अमरीका हो या इजाजत ये आज नायक के रूप में बताए जा रहे हैं। जो गांधी की हत्या के साथ 'अन्य' या कॉमन एनिमी निर्मित किया गया वह पाकिस्तान और मुसलमान था - आज वही अधिकांश कांग्रेसियों का भी मानसिक गठन बन चुका है।


कांग्रेस जिस सार्वभौमिक मूल्य की विचारधारा - चाहे सामाजिक-राजनीतिक स्वतंत्रता हो या बराबरी - को मानकर नेहरू की महिमा को गाता था, आज उसकी आवाज रुद्ध हो गई है। वही आज जिन्ना की तस्वीर पर सवाल कर रहा है। मानो भारत का इतिहास 1947 से शुरू होता है! आरएसएस के ट्रेप में फंसे कांग्रेसी क्या मोदी और आरएसएस का मुकाबला कर सकते हैं ?

Comments

Popular posts from this blog

वंदना अध्यक्ष और श्यामा महासचिव और किरण भंडारी बनी प्रोजेक्ट पछाद की कोषाध्यक्ष*

तीन माह से केंद्र से नहीं मिल रहा मानदेय, और पोषण ट्रैकर और टी एच आर के लिए हर माह ओ टी पी के नाम पर लाभार्थी भी करते है प्रताड़ित*

मिड डे मील वर्कर्स यूनियन के विरोध के बाद मिड डे मील वर्कर्स की नहीं लगेगी हाजिरी ऑनलाइन