वेलफेयर डिपार्टमेंट का कार्य देने से महिला एवं बाल विकास विभाग के मुख्य उदेश्य होंगे प्रभावित*

Image
*वेलफेयर डिपार्टमेंट का कार्य देने से महिला एवं बाल विकास विभाग के मुख्य उदेश्य होंगे प्रभावित*   *जब काम ही आंगनवाड़ी वर्कर ने करना है तहसील कल्याण अधिकारी के पद  का नहीं है कोई औचित्य* *आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के हितों का हो संरक्षण* *Press note:----* आंगनवाड़ी वर्करज एवं हेल्परज यूनियन संबंधित सीटू की राज्य अध्यक्ष नीलम जसवाल और वीना शर्मा ने जारी एक प्रेस ब्यान में कहा की महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर वेलफेयर विभाग का काम थोपने का निर्णय अत्यधिक चिंताजनक है।  कार्यकर्ताओं से अतिरिक्त काम करवाना न केवल अन्यायपूर्ण है, बल्कि इससे बाल विकास विभाग के कार्यों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। वीना  शर्मा , नीलम जसवाल  ने बताया की  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मुख्य कार्य बच्चों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण की देखभाल करना है, न कि वेलफेयर विभाग के कार्यों को संभालना। यदि वेलफेयर विभाग का कार्य भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने ही करना है  तो तहसील कल्याण अधिकारी के पद  का क्या औचित्य और वेलफेयर डिपार्टमेंट का क्या कार्य रह जाता...

बेतहाशा महँगाई से जनता परेशान :--- आशीष कुमार

 *रविवार के दिन हर रूट पर बस सेवा हो बहाल*

    *सभी विभागों में खाली पद शीघ्र भरे सरकार*

*सरांह अस्पताल में अल्ट्रासाउंड और अन्य मूलभूत सुविधाएं हो उपलब्ध*


आज भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी क्षेत्रीय कमेटी पच्छाद ने सरांह SDM, के माध्यम से बढ़ती महंगाई और पेट्रोल डीजल और रसोई गैस में हो रही बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया । पच्छाद क्षेत्रीय कमेटी के सचिव आशीष कुमार ने कहा कि देश मे लगातार पेट्रोल और डीजल और रसोई गैस की कीमतों में हर रोज वृद्धि  हो रही है ,आशीष कुमार ने कहा कि देश के अंदर नरेंद्र  मोदी की सरकार इतनी संवेदनहीन हो गई है कि अगर कोई महंगाई की बात भी करता है तो ये उसको लिए आम आदमी को ही निशाना बनाना शुरू कर देती है। आशीष कुमार ने कहा कि जब भाजपा विपक्ष में थी तब तो भाजपा के नेताओं को महँगाई डायन नजर आती थी परन्तु आज इन्होंने ने इस डायन को ही सहेली बना लिया है , आशीष कुमार ने कहा कि प्रदेश और केंद्र की सरकार एक भी बात महँगाई के मुद्दे पर नही करती , आज रसोई गैस से लेकर  खाद्य पदार्थों की कीमतें आसमान छू रही है , जिस वजह से आम आदमी को निर्वाह करना मुश्किल हो गया है  ।  आशीष कुमार ने कहा बढ़ती महंगाई के चलते आम लोगो ने  अपनी जरूरतों में कटोत्ति कर दी जिस वजह से वे कुपोषण के भी शिकार हो रहे है जिस वजह से उनके स्वास्थ्य  पर गंभीर प्रभाव पड़ रहे है । सीपीआई एम पच्छाद कमेटी के सदस्य अरुण कश्यप, जगत राम , रामलाल शर्मा आदि ने कहा कि आज भी प्रफेध की सरकार ने भी प्रदेश के लोगों को परिवाहन जैसी सुविधओं  से जनता को महरूम रखा है , जनता को आज भी रविवार के दिन बस सुविधाएं उपलब्ध नही हो रही है , जिस वजह से आम आदमी को भारी दिक़्क़तों  का सामना करना पड़ रहा है । आशीष कुमार ने कहा कि आज प्रदेश के मुख्य मंत्री को ज्ञापन भेजा है जिसमे पच्छाद के हर विभगों में खाली पड़े पदों को भरने की भी मांग की गई और अस्पतालों के अन्दर डॉक्टरों की उपलब्धता करवाई जाए और सरांह में जल्दी से जल्दी अल्ट्रा साउंड की मशीन लोगों के लिए उपलब्ध करवाई जाए ताकि मरीजो और गर्भवती महिलाओं को इधर उधर न भटकना पडे। मिलने वाले प्रतिनधियों में जिला कमेटी सदस्य रामलाल शर्मा, जगत राम, लोकल कमेटी सदस्य अरुण कश्यप आदि उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

नही हो कोई भी मिनी आंगनवाड़ी केंद्र बंद, सभी को किया जाये अपग्रेड* :--सीटू

वंदना अध्यक्ष और श्यामा महासचिव और किरण भंडारी बनी प्रोजेक्ट पछाद की कोषाध्यक्ष*

तीन माह से केंद्र से नहीं मिल रहा मानदेय, और पोषण ट्रैकर और टी एच आर के लिए हर माह ओ टी पी के नाम पर लाभार्थी भी करते है प्रताड़ित*