जातिगत उत्पीड़न के प्रश्न पर सीपीआई (एम) का स्पष्ट स्टैंड उसकी विचारधारा की मज़बूती

Image
 *रोहड़ू  में सीपीआई(एम ) नेताओं  का  रास्ता  रोकना:-- दलित वर्ग के मनोबल को तोड़ने का प्रयास ।* सीपीआई (एम ) ने जातिगत उत्पीड़न पर खुला स्टैंड ले कर हमेशा अपनी वैचारिक प्रतिबद्धता साबित की है   :-----आशीष कुमार संयोजक दलित शोषण मुक्ति मंच सिरमौर  हिमाचल प्रदेश की हालिया राजनीतिक घटनाएँ यह दिखाती हैं कि जब भी दलित समाज अपनी एकता, चेतना और अधिकारों के साथ आगे बढ़ता है, तब सवर्ण वर्चस्ववादी ताक़तें बेचैन हो उठती हैं। रोहड़ू क्षेत्र में घटित घटना इसका ताज़ा उदाहरण है — जब 12 वर्षीय मासूम सिकंदर की जातिगत उत्पीड़न से तंग आकर हुई हत्या के बाद सीपीआई(एम) के वरिष्ठ नेता राकेश सिंघा और राज्य सचिव संजय चौहान पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे, तब कुछ तथाकथित “उच्च” जाति के लोगों ने उनका रास्ता रोकने का प्रयास किया। यह केवल नेताओं को रोकने की कोशिश नहीं थी, बल्कि दलित वर्ग की सामूहिक चेतना और हिम्मत को कुचलने का सुनियोजित प्रयास था।अगर वे अपने मंसूबे में सफल हो जाते, तो यह संदेश जाता कि “जब हमने सिंघा और संजय चौहान को रोक लिया, तो इस क्षेत्र के दलितों की औक...

वो दिन योजना के अंतर्गत बाल विकास परियोजना अधिकारी पच्छाद दीपक चौहान के संरक्षण मे जिला स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन





 *SdM सराँहा संजीव धीमान ने विभाग की योजनाओं  को जमीनी स्तर पर पहुँचाने के लिए विभाग से किया आग्रह*

जिला परियोजना अधिकारी ने कहा की बालिकाओं  को करना होगा जागरूक , 

*महिल ही नहीं बल्कि जन जागरण का है ये विषय*


*आंगनवाड़ी कार्यकर्ता  विभाग की योजनाओं को धरातल पर लागु करने मे निभाती है महत्वपूर्ण भूमिका:*----दीपक चौहान




दिनांक 16-11-2023 को कार्यालय् जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सिरमौर द्वारा जिला स्तर पर *"वो दिन योजना"* के अन्तर्गत एक दिवसीय जागरुकता शिविर का आयोजना खंड पच्छाद के सराहां में किया गया ।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथी  श्री संजीव धीमान ने शिरकत की और कार्य्रक्रम का शुभारम्भ करते हुए विभागीय योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और विभाग को और मुस्तैदी से काम करने के लिए आग्रह किया। इस अवसर पर   जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुनील शर्मा और बाल विकास परियोजना अधिकारी पच्छाद श्री दीपक चौहान ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया । 

इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग से BMO संदीप शर्मा, AMO डॉक्टर मंजू, AMO मीनू, AMO नीकिता, डॉक्टर दीपिका  द्वारा बालिकाओं को मासिक धर्म के बारे मे जागरूक किया गया। कर्यलय् जिला कार्यक्रम अधिकारी से कुमारी कृतिका (DMC), श्रीमती रुचि (जेंडर स्पेशलिस्ट), कुमरि सोनम (जेंडर स्पेशलिस्ट), एवम अन्कुर (account assistant) बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय से समस्त पर्यवेक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

    इस अवसर पर महावारी के विषय में तथा इस दौरान क्या - क्या  सावधानियां बरतनी चाहिए इसकी जानकारी मिली । 

इस कार्याक्रम के अन्तर्गत स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसके अन्तर्गत प्रथम,  द्वितीय, और त्रितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पारितोषक भी प्रदान किए गए ।

तथा कार्य्रक्रम में उपस्थित  बालिकाओं और महिलाओ को Sanitary Napkins वितरित किये गये।

Comments

Popular posts from this blog

वंदना अध्यक्ष और श्यामा महासचिव और किरण भंडारी बनी प्रोजेक्ट पछाद की कोषाध्यक्ष*

तीन माह से केंद्र से नहीं मिल रहा मानदेय, और पोषण ट्रैकर और टी एच आर के लिए हर माह ओ टी पी के नाम पर लाभार्थी भी करते है प्रताड़ित*

मिड डे मील वर्कर्स यूनियन के विरोध के बाद मिड डे मील वर्कर्स की नहीं लगेगी हाजिरी ऑनलाइन