वेलफेयर डिपार्टमेंट का कार्य देने से महिला एवं बाल विकास विभाग के मुख्य उदेश्य होंगे प्रभावित*

जिला परियोजना अधिकारी ने कहा की बालिकाओं को करना होगा जागरूक ,
*महिल ही नहीं बल्कि जन जागरण का है ये विषय*
*आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विभाग की योजनाओं को धरातल पर लागु करने मे निभाती है महत्वपूर्ण भूमिका:*----दीपक चौहान
दिनांक 16-11-2023 को कार्यालय् जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सिरमौर द्वारा जिला स्तर पर *"वो दिन योजना"* के अन्तर्गत एक दिवसीय जागरुकता शिविर का आयोजना खंड पच्छाद के सराहां में किया गया ।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथी श्री संजीव धीमान ने शिरकत की और कार्य्रक्रम का शुभारम्भ करते हुए विभागीय योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और विभाग को और मुस्तैदी से काम करने के लिए आग्रह किया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुनील शर्मा और बाल विकास परियोजना अधिकारी पच्छाद श्री दीपक चौहान ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया ।
इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग से BMO संदीप शर्मा, AMO डॉक्टर मंजू, AMO मीनू, AMO नीकिता, डॉक्टर दीपिका द्वारा बालिकाओं को मासिक धर्म के बारे मे जागरूक किया गया। कर्यलय् जिला कार्यक्रम अधिकारी से कुमारी कृतिका (DMC), श्रीमती रुचि (जेंडर स्पेशलिस्ट), कुमरि सोनम (जेंडर स्पेशलिस्ट), एवम अन्कुर (account assistant) बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय से समस्त पर्यवेक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस अवसर पर महावारी के विषय में तथा इस दौरान क्या - क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इसकी जानकारी मिली ।
इस कार्याक्रम के अन्तर्गत स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसके अन्तर्गत प्रथम, द्वितीय, और त्रितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पारितोषक भी प्रदान किए गए ।
तथा कार्य्रक्रम में उपस्थित बालिकाओं और महिलाओ को Sanitary Napkins वितरित किये गये।
Comments
Post a Comment