वेलफेयर डिपार्टमेंट का कार्य देने से महिला एवं बाल विकास विभाग के मुख्य उदेश्य होंगे प्रभावित*

Image
*वेलफेयर डिपार्टमेंट का कार्य देने से महिला एवं बाल विकास विभाग के मुख्य उदेश्य होंगे प्रभावित*   *जब काम ही आंगनवाड़ी वर्कर ने करना है तहसील कल्याण अधिकारी के पद  का नहीं है कोई औचित्य* *आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के हितों का हो संरक्षण* *Press note:----* आंगनवाड़ी वर्करज एवं हेल्परज यूनियन संबंधित सीटू की राज्य अध्यक्ष नीलम जसवाल और वीना शर्मा ने जारी एक प्रेस ब्यान में कहा की महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर वेलफेयर विभाग का काम थोपने का निर्णय अत्यधिक चिंताजनक है।  कार्यकर्ताओं से अतिरिक्त काम करवाना न केवल अन्यायपूर्ण है, बल्कि इससे बाल विकास विभाग के कार्यों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। वीना  शर्मा , नीलम जसवाल  ने बताया की  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मुख्य कार्य बच्चों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण की देखभाल करना है, न कि वेलफेयर विभाग के कार्यों को संभालना। यदि वेलफेयर विभाग का कार्य भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने ही करना है  तो तहसील कल्याण अधिकारी के पद  का क्या औचित्य और वेलफेयर डिपार्टमेंट का क्या कार्य रह जाता...

शयामा अध्यक्ष, वीना महासचिव और शीला बनी आँगनवाडी वर्करज एवं हेल्परज यूनियन की कोषाध्यक्ष*


 *शयामा अध्यक्ष, वीना  महासचिव और शीला बनी आँगनवाडी  वर्करज एवं हेल्परज यूनियन की कोषाध्यक्ष*


आज दिनांक 23 मार्च 2025 को आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर यूनियन संबंधित सीटू  का 13 वा जिला सम्मेलन संपन्न हुआ सम्मेलन का उद्घाटन सीटू राज्य अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने किया। सम्मेलन में शहीदे आजम भगत सिंह की शहादत को याद किया  , विजेंदर मेहरा ने कहा की  सरकार की नीतियों के चलते आज आईसीडीएस खतरे में है और इस खतरे से निपटे के लिए संगठन को मजबूत करने की जरूरत है सरकार नहीं चाहती कि इस योजना को आगे बढ़ाया जाए सम्मेलन में पिछले तीन वर्षों की रिपोर्ट सचिव वीणा शर्मा ने रखी संगठन में अच्छे कामों को करने के सुझाव दिया और कमियों को सुधारने के लिए सुझाव दिए गए सभी प्रोजेक्टर से रिपोर्ट पर चर्चा की गई । सम्मेलन का समापान भाषण में सीटू जिला  महासचिव आशीष कुमार ने अपनी  ऑब्जरवेशन स्पीच में कहा की  संगठन  को चुस्त दुरुस्त  करने की बात कही  आशीष कुमार ने कहा की आंगनवाड़ी यूनियन का इतिहास रहा है की आज तक जो भी मजदूरों ने हासिल किया वो अपने संघर्षों से हासिल किया , आशीष कुमार ने इस बात पर भी चिंता व्यक्त की आजादी के इतने सालों के बाद भी आंगनवाड़ी  वर्जरज और हेल्परज को न्यूनतम वेतन तक नहीं मिल पा रहा है , जोकि  देश और प्रदेश में सता में रही सरकारों के लिए शर्मनाक है।   सम्मेलन में आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर यूनियन की समस्याओं पर प्रस्ताव पास किए गए आंगनबाड़ी कर्मियों को नियमित किया जाए साथी गुजरात के तर्ज पर ग्रेड थर्ड फोर्थ का कर्मचारी घोषित किया जाए । सम्मेलन ने  माननीय  सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार ग्रेजुएट सुविधा की माँग  का प्रस्ताव  पास किया ।  सम्मेलन ने मेडिकल सुविधा पेंशन सुविधा जारी करने पर प्रस्ताव पास किए गए सम्मेलन में 110 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में भाग लिया जिसमें शीला , ममता प्रियंका कांटा राजेश तोमर संतोष देव कुमारी माया अनीता चंद्रकला शीला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने सम्मेलन की अध्यक्षता की। सम्मेलन में 35 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया जिसमे  शामा को जिला अध्यक्ष वीना  को महासचिव  शीला ठाकुर को कोषाध्यक्ष, इंदु, नीलम, वंदना, कमला, प्रोमिलांको उपाध्यक्ष चुना गया, चंदरकला,  देव कुमारी, सुमन, शीला को सह सचिव चुना गया। सम्मेलन में बलजीत कौर, शामा,  संतोष गुलाटी,  निर्मला, अनिता, अंजू, माया, रेखा, नारायणी, सुनीता लता, सीमा, नीलम, किरण, पिंकी प्रियंका  आदि  को  कमेटी सदस्य चुना गया।

Comments

Popular posts from this blog

नही हो कोई भी मिनी आंगनवाड़ी केंद्र बंद, सभी को किया जाये अपग्रेड* :--सीटू

वंदना अध्यक्ष और श्यामा महासचिव और किरण भंडारी बनी प्रोजेक्ट पछाद की कोषाध्यक्ष*

तीन माह से केंद्र से नहीं मिल रहा मानदेय, और पोषण ट्रैकर और टी एच आर के लिए हर माह ओ टी पी के नाम पर लाभार्थी भी करते है प्रताड़ित*