वेलफेयर डिपार्टमेंट का कार्य देने से महिला एवं बाल विकास विभाग के मुख्य उदेश्य होंगे प्रभावित*

Image
*वेलफेयर डिपार्टमेंट का कार्य देने से महिला एवं बाल विकास विभाग के मुख्य उदेश्य होंगे प्रभावित*   *जब काम ही आंगनवाड़ी वर्कर ने करना है तहसील कल्याण अधिकारी के पद  का नहीं है कोई औचित्य* *आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के हितों का हो संरक्षण* *Press note:----* आंगनवाड़ी वर्करज एवं हेल्परज यूनियन संबंधित सीटू की राज्य अध्यक्ष नीलम जसवाल और वीना शर्मा ने जारी एक प्रेस ब्यान में कहा की महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर वेलफेयर विभाग का काम थोपने का निर्णय अत्यधिक चिंताजनक है।  कार्यकर्ताओं से अतिरिक्त काम करवाना न केवल अन्यायपूर्ण है, बल्कि इससे बाल विकास विभाग के कार्यों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। वीना  शर्मा , नीलम जसवाल  ने बताया की  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मुख्य कार्य बच्चों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण की देखभाल करना है, न कि वेलफेयर विभाग के कार्यों को संभालना। यदि वेलफेयर विभाग का कार्य भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने ही करना है  तो तहसील कल्याण अधिकारी के पद  का क्या औचित्य और वेलफेयर डिपार्टमेंट का क्या कार्य रह जाता...

*20 मई की हड़ताल मेहनकश के अधिकारों और आजीविका पर शासक वर्ग के क्रूर हमलों के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई होगी* ----------:आशीष



आज सीटू जिला सिरमौर ने अंतर्राष्ट्रीय मई दिवस के अवसर पर धौला कुंवा में फैक्ट्री पर गेट मीटिंग आयोजित की और सीटू जिला महासचिव ने ध्वजारोहन किया। इस अवसर पर टाटा कंस्यूमर वर्करज यूनियन के अध्यक्ष लेख राज, महासचिव बंसीलाल, पूर्व महासचिव जालम सिंह, गुमान सिंह, लखबीर चौहान आदि सैकड़ों मजदूरों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान, सीटू महासचिव आशीष कुमार ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मई दिवस 2025 पर, सीटू दुनिया के मेहनतकश लोगों को क्रांतिकारी शुभकामनाएं देता है जो अपने अधिकारों की रक्षा के लिए और नवउदारवादी पूंजीवादी व्यवस्था के आक्रामक हमले का मुकाबला करने के लिए अथक संघर्ष कर रहे हैं।

आशीष कुमार ने कहा कि सीटू भारत के मजदूर वर्ग को सलाम करता है, जो 20 मई, 2025 को अखिल भारतीय आम हड़ताल के लिए कमर कस रहा है। यह ऐतिहासिक हड़ताल मेहनतकश लोगों के अधिकारों और आजीविका पर शासक वर्गों के क्रूर हमलों के खिलाफ भारतीय मजदूर वर्ग की सबसे बड़ी कार्रवाई होगी।

कार्यक्रम के दौरान, सीटू ने मजदूर वर्ग और मेहनतकश लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया और शोषणकारी व्यवस्था को बदलने की आवश्यकता पर जोर दिया।

इसके अतिरिक्त, दोपहर बाद काला आम्ब क्षेत्र में पर्चा वितरण किया गया और मजदूरों को मजदूर दिवस और 20 मई की हड़ताल की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम का समापन मई दिवस जिंदाबाद, मजदूर-किसान गठबंधन जिंदाबाद, समाजवाद जिंदाबाद और साम्राज्यवाद मुर्दाबाद के नारों के साथ हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

नही हो कोई भी मिनी आंगनवाड़ी केंद्र बंद, सभी को किया जाये अपग्रेड* :--सीटू

वंदना अध्यक्ष और श्यामा महासचिव और किरण भंडारी बनी प्रोजेक्ट पछाद की कोषाध्यक्ष*

तीन माह से केंद्र से नहीं मिल रहा मानदेय, और पोषण ट्रैकर और टी एच आर के लिए हर माह ओ टी पी के नाम पर लाभार्थी भी करते है प्रताड़ित*